जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को फिर आग उगली. पप्पू ने कहा कि अदालत और सिस्टम से अलग नक्सलियों को ऐसे सिस्टम को चलाने वाले नेताओं को देखते ही मार डालना चाहिए. इससे पहले पप्पू ने नेताओं की तुलना सांप से की थी.
पप्पू यादव जहानाबाद में बलात्कार पीड़ितों के परिजनों से मिलने गए थे. उन्होंने जहानाबाद जिला प्रशासन को बलात्कारियों को पकड़ने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. पप्पू यादव के निशाने पर लालू यादव और नीतीश के साथ-साथ जीतन राम मांझी और राम विलास पासवान भी रहे.
सांसद को बताया हिजड़ा
पप्पू ने जहानाबाद के सांसद डॉ. अरुण कुमार को हिजड़ा तक कह दिया. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को नक्सलियों का संरक्षक बताते हुए उन्हें सबक सिखाने की बात कही. पप्पू ने कोबरा पोस्ट के खुलासे में नाम आये रणवीर सेना के संरक्षकों की गिरफ्तारी की मांग की.