बिहार में बढ़ती चुनावी सरगर्मी के बीच जन अधिकार मोर्चा पार्टी के संस्थापक पप्पू यादव ने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर हमला बोला है. दोनों नेताओं के गठबंधन को चोरों और चारा का मेल बताते हुए पप्पू ने कहा कि लालू-नीतीश आरएसएस से भी ज्यादा खतरनाक हैं, इसलिए जनता उन्हें वोट नहीं देगी.
बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पप्पू ने कहा, 'लालू प्रसाद वोट कटवा हैं. नीतीश और लालू का गठबंधन चोरों और चारा का गठबंधन है. दोनों सबसे अधिक भ्रष्ट हैं.' पप्पू के मुताबिक, नीतीश कुमार की सराकर ने बिहार की साख को ठेस पहुंचाई है और प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.
मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने नीतीश कुमार की नियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो शख्स अपने गुरु जॉर्ज फर्नांडिस का नहीं हो सका, वह बिहार की जनता का क्या होगा. नीतीश शासनकाल में हुए दंगों की बात करते हुए उन्होंने कहा, 'साफ जाहिर है कि प्रशासन इस ओर लगात नहीं लगा पा रही है.'
कभी लालू प्रसाद के करीबी और आरजेडी का हिस्सा रहे पप्पू यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को जमकर कोसा. उन्होंने कहा, 'लालू असली वोटकटवा हैं. मुलायम सिंह यादव को सामने आकर खुलासा करना चाहिए कि लालू और नीतीश ने कैसे पैसे मांगे. सच तो यह है कि लालू सिर्फ पैसे के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. यह एक खुला सच है.' पप्पू ने कहा कि वो और उनकी पार्टी लालू-नीतीश के खिलाफ बड़े गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी.
'बीजेपी के लिए सबसे बेहतर'
पप्पू यादव ने अपनी पार्टी को बीजेपी गठबंधन के लिए सबसे बेहतर बताते हुए कहा, 'हमारे पास सबसे अच्छा प्रस्ताव है. हम सुंदर हैं. ताकतवर हैं. हमारे पास 17 फीसदी यादवों का समर्थन है.'
बिहार में बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बताते हुए पप्पू ने कहा कि प्रदेश के 68 फीसदी युवाओं को रोजगार नहीं मिला है. नीतीश कुमार को इस पर जवाब देना चाहिए.