scorecardresearch
 

AAP को समर्थन देने पर कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज, तोड़फोड़ कर लगाया जाम

एक तरफ आम आदमी पार्टी को इस बात की आलोचना झेलनी पड़ रही है कि उन्होंने कांग्रेस का समर्थन क्यों लिया तो दूसरी तरफ कांग्रेसी कार्यकर्ता भी अपनी पार्टी के इस कदम से खुश नहीं हैं. सोमवार शाम तकरीबन साढ़े 8 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के ऑफिस में तोड़फोड़ की. जमकर हंगामा किया और फिर रोड पर जाम लगा दिया.

Advertisement
X

एक तरफ आम आदमी पार्टी को इस बात की आलोचना झेलनी पड़ रही है कि उन्होंने कांग्रेस का समर्थन क्यों लिया तो दूसरी तरफ कांग्रेसी कार्यकर्ता भी अपनी पार्टी के इस कदम से खुश नहीं हैं. सोमवार शाम तकरीबन साढ़े 8 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के ऑफिस में तोड़फोड़ की. जमकर हंगामा किया और फिर रोड पर जाम लगा दिया.

Advertisement

आम आदमी पार्टी को समर्थन देने से नाखुश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि ऑफिस में लगा फायर सेफ्टी सिस्टम भी टूट गया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के विरोध में नारे भी लगाए गए. इन्हीं कार्यकर्ताओं ने कुछ देर बाद रोड जाम कर दिया. खबर लिखे जाने तक दिल्ली के आईटीओ से लेकर कनॉट प्लेस तक जाम लगे होने की सूचना मिली.

हालांकि इस बारे में किसी भी कांग्रेसी नेता ने कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं दी है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी अब कांग्रेस की आठ सीटों के समर्थन से दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस ने AAP को बिना शर्त समर्थन दिया है.

Advertisement
Advertisement