scorecardresearch
 

पासवान जी बड़े भाई हैं, उनसे कोई मतभेद नहीं: जीतनराम मांझी

बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा है कि NDA के सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा जल्द ही हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लोक जनशक्त‍ि पार्टी (LJP) सुप्रीमो रामविलास पासवान के साथ उनका कोई मतभेद नहीं है.

Advertisement
X
जीतनराम मांझी
जीतनराम मांझी

बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा है कि NDA के सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा जल्द ही हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लोक जनशक्त‍ि पार्टी (LJP) सुप्रीमो रामविलास पासवान के साथ उनका कोई मतभेद नहीं है.

Advertisement

रामविलास पासवान के बारे में जीतनराम मांझी ने कहा, 'पासवान जी बड़े भाई हैं. बड़े भाई और छोटे भाई के बीच नोक-झोंक होती रहती है.'

दरअसल, बिहार चुनाव को लेकर इन दिनों बयानबाजी का दौर तेज है. NDA के प्रमुख सहयोगी व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बीते दिन पासवान पर तीखे शब्दों में हमला बोला था. मांझी ने दावा किया था महादलितों के असली नेता वे खुद हैं, जबकि पासवान को केवल अपने परिवार की चिंता रहती है. अब मांझी ने इस पर सफाई दे दी है.

'जो बंदर होता है, दूसरों को भी बंदर समझता है'


मीडिया ने मांझी को RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद की उस टिप्पणी के बारे में पूछा, जिसमें उन्होंने कहा है कि मांझी और पासवान डाल से गिरे हुए बंदर हैं, जिनको कोई अपने साथ नहीं ले रहा है. जवाब ने मांझी ने कहा, 'बात सही कहते हैं. जो बंदर होता है, वह दूसरों को भी बंदर समझता है.'

अनंत कुमार से मुलाकात गुरुवार को
जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार में बीजेपी के चुनाव प्रभारी अनंत कुमार से उनकी और रामविलास पासवान की मुलाकात गुरुवार को होगी. पहले यह मुलाकात बुधवार को ही होनी थी.

Advertisement
Advertisement