बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा है कि NDA के सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा जल्द ही हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) सुप्रीमो रामविलास पासवान के साथ उनका कोई मतभेद नहीं है.
रामविलास पासवान के बारे में जीतनराम मांझी ने कहा, 'पासवान जी बड़े भाई हैं. बड़े भाई और छोटे भाई के बीच नोक-झोंक होती रहती है.'
दरअसल, बिहार चुनाव को लेकर इन दिनों बयानबाजी का दौर तेज है. NDA के प्रमुख सहयोगी व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बीते दिन पासवान पर तीखे शब्दों में हमला बोला था. मांझी ने दावा किया था महादलितों के असली नेता वे खुद हैं, जबकि पासवान को केवल अपने परिवार की चिंता रहती है. अब मांझी ने इस पर सफाई दे दी है.
'जो बंदर होता है, दूसरों को भी बंदर समझता है'
Paswan ji bade bhai hain. Bade bhaai chote bhaai mein nok-jhonk hota rehta hai, wahi hua hai: Jitan Ram Manjhi pic.twitter.com/enh9gw1g9S
— ANI (@ANI_news) September 9, 2015
Jitan Ram Manjhi: Baat sahi kehte hain, jo bandar hota hai,doosre ko bhi bandar samajhta hai pic.twitter.com/IqsZfhl1Zp
— ANI (@ANI_news) September 9, 2015
अनंत कुमार से मुलाकात गुरुवार को
जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार में बीजेपी के चुनाव प्रभारी अनंत कुमार से उनकी और रामविलास पासवान की मुलाकात गुरुवार को होगी. पहले यह मुलाकात बुधवार को ही होनी थी.