बिहार विधानसभा चुनाव में राजद-लोजपा की जीत सुनिश्चित बताते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने दावा किया है कि उनके सहयोगी लोजपा सुप्रीमा रामविलास पासवान कभी कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे.
लालू ने कहा कि यह अटकल बकवास है कि पासवानजी मुझे दगा देंगे और केंद्र में कांग्रेस की सरकार में शामिल होंगे. यह चुनाव के समय में निहित राजनीतिक हितों के लिए विरोधियों द्वारा फैलाई गयी अफवाह मात्र है.
लालू ने कहा कि उनके विचार से मंडल विरोधी ताकतों ने बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के बीच भ्रान्ति फैलाकर राजग को लाभ पहुंचाने के लिए यह तरकीब अपनायी होगी.
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा राबडी शासन को निशाना बनाए जाने पर लालू ने कहा कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि उक्त सरकार में उनकी पार्टी भी शामिल थी.
बिहार की बदहाली के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के समय मतदाताओं को दिग्भ्रमित करने के लिए उसके द्वारा इस तरह का बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है.
कांग्रेस पर राजद को धोखा देने का आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि 2000 दशक के मध्य में केंद्र में संप्रग की सरकार बनाने में राजद ने ही उसका सहयोग किया था.
लालू ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस को दिल्ली का ताज दिया और उसके बदले आज हम पर ही आरोप लगाये जा रहे है.