ललित मोदी मामले में गंभीर आरोप झेल रही बीजेपी के लिए अब एक और मोदी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. बिहार चुनाव की तैयारियों में लगी पार्टी के लिए यह झटका ज्यादा बड़ा हो सकता है.
दरअसल, बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी पर भी दाग लग सकता है. उन पर आरोप है कि जब वो बिहार के उपमुख्यमंत्री होने के साथ वित्त मंत्री का पद संभाल रहे थे तो स्टोन चिप्ट और उससे जुड़े उत्पाद पर बिना कैबिनेट की मंजूरी के वैट की दर को कम कर दिया था जिससे बिहार सरकार को 500 करोड़ के राजस्व की हानि हुई.
पटना हाईकोर्ट ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है. पटना हाईकोर्ट में दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार से चार हफ्ते में इस पर जवाब देने को कहा है. बिहार चुनाव से ठीक पहले सामने आए इस मामले से बीजेपी को राज्य में बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.