scorecardresearch
 

गूगल पर सबसे अधिक सर्च किए जा रहे हैं पवन कल्याण

सर्च इंजन गूगल पर सर्च किए जा रहे प्रमुख सेलेब्रिटी प्रत्याशियों में पवन कल्याण सबसे ऊपर हैं. पवन कल्याण अभिनय से राजनीति में आए चिरंजीवी के भाई हैं.

Advertisement
X
पवन कल्‍याण
पवन कल्‍याण

सर्च इंजन गूगल पर सर्च किए जा रहे प्रमुख सेलेब्रिटी प्रत्याशियों में पवन कल्याण सबसे ऊपर हैं. पवन कल्याण अभिनय से राजनीति में आए चिरंजीवी के भाई हैं.

Advertisement

कल्याण ने हाल ही में एक नया राजनीतिक दल 'जनसेना' शुरू किया था. वे गूगल पर सर्च के लिहाज से अभिनेत्री रम्या और आम आदमी पार्टी के कुमार विश्‍वास से आगे चल रहे हैं.

गूगल ने एक बयान में कहा कि इस बार भी अनेक सेलेब्रिटी चुनाव लड़ रही हैं. भारतीय चुनाव प्रक्रिया में राजनीतिक दलों के लिए सेलेब्रिटी हमेशा ही आकर्षण का केंद्र रही हैं विशेषकर चुनाव प्रचार के दौरान.

हालांकि इस बार के चुनाव में उनसे बड़ी भूमिका की अपेक्षा है. इसके अनुसार मेरठ से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही अभिनेत्री नगमा के लिए सर्च मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी की तुलना में लगभग दोगुनी है.

गूगल सेलेब्रिटी सर्च सूची में राखी सांवत सातवें पायदान पर हैं. चंडीगढ़ से चुनाव लड़ रही गुल पनाग व किरण खेर इस लिहाज से शीर्ष 10 में नहीं है.

Advertisement

इस सूची में शामिल अन्य हस्तियों में चिरंजीवी, राजू श्रीवास्तव व मनोज तिवारी हैं.

Advertisement
Advertisement