कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उस वक्त अजीबो गरीब स्थिति में फंस गए जब उनकी एक रैली में कुछ बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाने लगे.
दरअसल, यूपी की देवरिया लोकसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में राहुल गांधी रैली कर रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने मोदी के समर्थन में नारे लगाए और राहुल के विरुद्ध अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया.
राहुल गांधी जब लोगों को इस बार सत्ता में आने पर मुफ्त इलाज और मुफ्त में पक्का मकान दिलाने का वादा करते हुए मोदी पर गुजरात में अडाणी को एक रुपये प्रति वर्गमीटर के भाव से जमीन लुटाने का आरोप लगा रहे थे, तभी जनसभा में मौजूद कुछ लोगों ने हर हर मोदी, घर घर मोदी के नारे लगाए. कई कथित मोदी समर्थकों ने राहुल के खिलाफ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया.
मगर हालात बिगड़ते उससे पहले ही मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सभास्थल से बाहर निकाल दिया. राहुल ने बहरहाल अपना भाषण जारी रखते हुए जनसभा में मौजूद एक व्यक्ति से सीधे संवाद करने के अंदाज में सवाल किया कि आप के यहां जमीन का क्या भाव है.
राहुल ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि गुजरात में एक रुपया प्रति वर्ग मीटर के भाव से जमीन बिकती है. लेकिन आप को नहीं मिलेगी. आप इस भाव में गुजरात में जमीन खरीदने जाओगे तो आप को तमाचा मिलेगा और मारपीट कर भगा दिया जाएगा. लेकिन मोदी जी ने वहां अपने व्यापारी मित्र अडाणी को एक रुपया प्रति वर्ग मीटर के भाव से 43 हजार एकड़ जमीन दी है.