कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को दिल्ली में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर विपक्षी पार्टियों पर हमले किए. नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो धर्मनिरपेक्ष मूल्यों में विश्वास नहीं रखते, वे देशभक्ति की भावना को नहीं समझ सकते और अगर ऐसे लोगों को सत्ता मिल जाती है तो से देश तबाह हो जाएगा.
मोदी को निशाने पर लेते हुए सोनिया ने कहा कि वह देशभक्ति का नगाड़ा बजा रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद दिल्ली में अपनी पहली सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, 'सरकार चलाना बच्चों का खेल नहीं है. कुछ लोग तो सरकार छोड़कर भाग जाते हैं.'
सोनिया ने यूपीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया और जनता से एक बार फिर उन्हें चुनने की अपील की. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग आपको गुमराह कर सिर्फ अपने और अपने लोगों के लिए सत्ता हथियाना चाहते हैं.' सोनिया ने मोदी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा मोदी की ही ओर था.
कुछ दिन पहले ही मोदी ने रक्षा मंत्री एके एंटनी को पाकिस्तानी एजेंट बताया था. सोनिया ने कहा कि देशभक्ति कांग्रेस की नसों में है और कांग्रेस नेताओं की कुर्बानी से इसे सीखा जा सकता है. उन्होंने लोकसभा चुनावों को दो विचारधाराओं की लड़ाई बताया और जनता से कहा कि वह बीजेपी की चरमपंथी और बांटने वाली विचारधारा को परास्त करे.