समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि निर्दोष और मासूम लोगों का कत्ल-ए-आम कराने वाले को माफी नहीं दी जा सकती है.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जो गुनाह किए हैं उसके लिए उन्हें देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. भाजपा और कांग्रेस के बीच मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मुलायम ने कहा कि दोनों पार्टियों के हित साझे हैं, इसीलिए भाजपा ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों पर यूपीए सरकार की कभी घेराबंदी नहीं की.
इटावा लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार प्रेमदास कठेरिया के समर्थन में नुमाइश मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात में दंगे करवाए. दंगों में हजारों मासूम और निर्दोष लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
उन्होंने कहा कि गुजरात में दंगे करवाकर हजारों मासूमों और निर्दोषों की जान लेने वाला आज देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है. सपा प्रमुख ने कहा, 'मोदी का प्रधानमंत्री बनना ठीक नहीं होगा. समाजवादी पार्टी ऐसा कभी नहीं होने देगी. नरेंद्र मोदी ने जो गुनाह किए हैं उसके लिए उन्हें देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी.' सपा प्रमुख ने मोदी को ललकारते हुए कहा, 'मोदी जी, आप कुछ भी कर लीजिए. आप देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं. उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के साथ है. उत्तर प्रदेश में आपके मंसूबे पूरे नहीं होंगे.'
उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी हमें धमकी देते हैं कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुलायम सिंह को ठीक कर दिया जाएगा. मैं आज मोदी से कहता हूं कि आपसे पहले भी हमें बहुतों ने ठीक करने की बात कही थी, लेकिन वे खुद ही ठीक हो गए.'
उन्होंने कहा, 'भाजपा जनता के बीच झूठा और भ्रामक प्रचार कर रही है कि देश में उसकी लहर है और लोकसभा चुनाव में उसे बहुमत मिलने जा रहा है. सच्चाई यह है कि देश में कहीं पर भी भाजपा की कोई लहर नहीं है. लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलेगा. देश के ज्यादातर राज्यों में तीसरे दलों की जीत होगी. चुनाव के बाद केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी. तीसरे मोर्चे की सरकार में सपा की अहम भूमिका होगी. तीसरे मोर्चे में शामिल जिस दल को लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटें मिलेंगी, उसका नेता प्रधानमंत्री बनेगा.'