बिहार चुनाव में जहां सरगर्मी तेज हुई है वहीं तमाम विवाद भी खड़े हो रहे हैं. ताजा मामला भभुआ में पीएम मोदी की रैली के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिलने पर उठ खड़ा हुआ है.
12 अक्टूबर को होनी है रैली
भारतीय जनता पार्टी ने कैमूर के जिलाधिकारी पर राज्य सरकार के दबाव में आकर जिला मुख्यालय भभुआ में 12 अक्टूबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आमसभा के लिए अभी तक अनुमति नहीं प्रदान करने का आरोप लगाते हुए इस मामले में निर्वाचन आयोग को एक ज्ञापन सौंपा है.
आयोग से मिले पार्टी नेता
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन ने शनिवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय वी नायक से इस संबंध में मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा .
एसपीजी क्लियरेंस मिल चुकी है
प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि एसपीजी द्वारा क्लियरेंस मिल जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन इजाजत नहीं दे रहा है.
District Magistrate not granting permission for PM Modi's rally in Bhabua to be held on 12th October: Bihar BJP President Mangal Pandey
— ANI (@ANI_news) October 10, 2015
हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है.Permission not granted by DM even after SPG in his report regarding PM's security gave clearance;Requested State EC to look into it:M Pandey
— ANI (@ANI_news) October 10, 2015