scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में गोवा, त्रिपुरा, असम में मतदान जारी, सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत गोवा, त्रिपुरा, सिक्किम और असम में आज वोट डाले जा रहे हैं. गोवा में दो लोकसभा सीटों, त्रिपुरा में एक सीट त्रिपुरा ईस्ट, असम में तीन लोकसभा सीट और सिक्किम में एकमात्र लोकसभा सीट के साथ ही वहां की विधानसभा के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. यहां विधानसभा की कुल 32 सीटें हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत गोवा, त्रिपुरा, सिक्किम और असम में आज वोट डाले जा रहे हैं. गोवा में दो लोकसभा सीटों, त्रिपुरा में एक सीट त्रिपुरा ईस्ट, असम में तीन लोकसभा सीट और सिक्किम में एकमात्र लोकसभा सीट के साथ ही वहां की विधानसभा के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. यहां विधानसभा की कुल 32 सीटें हैं.

Advertisement

गोवा
गोवा में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. दोनों लोकसभा सीटों के कुल 1,624 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. शुरुआती एक घंटे के दौरान मतदान की गति बेहद धीमी थी. उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा लोकसभा सीटों पर कुल 10,60,777 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. राज्य में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की तुलना में अधिक है. महिला मतदाता 5,32,469 हैं और पुरुष मतदाता 5,28,308 हैं.

चुनाव आयोग ने 14 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 30 को अति संवंदेनशील घोषित किया है. यहां किसी भी अवांछित घटना को टालने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. उत्तरी गोवा में बीजेपी के श्रीपाद नाइक, कांग्रेस के रवि नाइक, आप के दत्ताराम देसाई और भाकपा के सुहास नाइक के बीच मुकाबला है. दक्षिणी गोवा में कांग्रेस के एलेक्सियो रेजीनाल्दो लौरेन्को, बीजेपी के नरेंद्र सवाईकर, आप की स्वाति केरकर तथा भाकपा के राजू मंगुएशकर के बीच मुकाबला है.

Advertisement

असम
असम में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. तीन लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया. मतदान ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत आने वाले कारबी अंगलोंग और दीमा हसाओ जिले, करीमगंज (अजा) और सिल्चर में हो रहा है. करीमगंज और सिलचर बराक घाटी में आते हैं. तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 29,26,762 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 15,26,082 पुरुष, 14,00,594 महिलाएं और 86 अन्य मतदाता हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 3,698 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. करीमगंज (अजा) और सिल्चर में कांग्रेस, बीजेपी और एआईयूडीएफ के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है जबकि ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट (अजजा) में सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा. करीमगंज (अजा) में मुकाबला दो बार के कांग्रेसी सांसद ललित मोहन शुक्लवैद्य, बीजेपी के कृष्णा दास और एआईयूडीएफ के राधेश्याम बिस्वास के बीच है.

सिल्चर में वर्तमान बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कबींद्र पुरकायस्थ का मुकाबला कांग्रेसी उम्मीदवार सुष्मिता देव और एआईयूडीएफ के कुतुबुद्दीन अहमद मजूमदार के साथ है. सुष्मिता देव सिल्चर की विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव की बेटी हैं. ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट (अजजा) में सीधा मुकाबला चार बार के कांग्रेसी सांसद बीरेन सिंह इंग्ती और बीजेपी के जोएराम एंगलेंग के बीच है. तीनों सीटों पर कुल 37 उम्मीदवार चुनावी दौड़ में हैं. इनमें से तीन-तीन उम्मीदवार बीजेपी और कांग्रेस के हैं. इसके अलावा दो-दो उम्मीदवार एजीपी, एआईयूडीएफ, आप, एसयूसीआई (कम्यूनिस्ट) और समाजवादी पार्टी के हैं. एक-एक उम्मीदवार माकपा, भाकपा (माले), तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना और झारखंड मुक्ति मोर्चा के हैं. 19 उम्मीदवार निर्दलीय हैं. करीमगंज (अजा) के 1504 मतदान केंद्रों में से 197 को अत्यधिक संवेदनशील घोषित किया गया है जबकि 567 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है. बाकी मतदान केंद्र तुलनात्मक रूप से सुरक्षित हैं. सिल्चर निर्वाचन क्षेत्र में 1188 मतदान केंद्रों में से 209 को बेहद संवेदनशील माना गया है.

Advertisement

राज्य में पांच लोकसभा क्षेत्रों को सात अप्रैल को मतदान हुए थे. राज्य की शेष छह लोकसभा सीटों के लिए 24 अप्रैल को मतदान होंगे.

सिक्किम
सिक्किम में आज लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए एक साथ मतदान शुरू हो गया जिसमें 1,79,650 महिला मतदाताओं सहित कुल 3,70,731 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. हिमालय की गोद में बसे इस शांतिपूर्ण राज्य में चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए 3,500 पुलिसकर्मियों और पश्चिम बंगाल पुलिस की 15 कंपनियों को तैनात किया गया है. राज्य में एकमात्र लोकसभा सीट और 32 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इसके लिए कुल 538 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

एसडीएफ के वर्तमान सांसद प्रेमदास राय के खिलाफ नवनिर्मित सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के टेकनाथ धाकल मैदान में है और दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है. इन दो दलों के अलावा बीजेपी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी मैदान में अपने अपने प्रत्याशी खड़े किये हैं. विधानसभा की 32 सीटों के लिए जहां 121 प्रत्याशी मैदान में है वहीं लोकसभा सीट के लिए छह उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

एसकेएम नेता प्रेम सिंह तमांग मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. उन्हें पी एस गोले के नाम से भी जाना जाता है. कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि बीजेपी ने 13 सीटों पर और तृणमूल कांग्रेस ने 7 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं. चुनाव मैदान में 5 निर्दलीय भी हैं.

Advertisement

त्रिपुरा
त्रिपुरा ईस्ट सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह मतदान शुरू हो गया. इस अनुसूचित जनजाति सीट पर माकपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच बहुकोणीय मुकाबला है. इस चुनाव में 12 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें माकपा की ओर से राज्य के उद्योग मंत्री जितेंद्र चौधरी, कांग्रेस के सचित्र देबबर्मा (जानेमाने शिक्षाविद), बीजेपी के पारक्षित देबबर्मा (पूर्व सैनिक) और तृणमूल कांग्रेस से भृगुराम रियांग शामिल हैं. अब तक 1952 से 2009 के बीच हुए 15 लोकसभा चुनाव में से माकपा ने 11 बार जीत दर्ज की है और 1996 से इस सीट पर लगातार उसी का कब्जा है. इस सीट पर कुल मतदाता 11,38,765 हैं जिनमें 5,80,497 पुरुष मतदाता हैं. यहां 1,490 मतदान केंन्द्र बनाए गए हैं, इनमें से 18 अति संवेदनशील और 400 से ज्यादा केंद्र संवेदनशील हैं. चुनाव आयोग द्वारा स्थापित महिला मतदाता केंद्रों की संख्या नौ है. चुनाव आयोग द्वारा सुरक्षा बलों की 35 अतिरिक्त कंपनियां भेजी गई हैं जो राज्य पुलिस के साथ तैनात की जाएंगी. सीमा सुरक्षा बल ने भी 856 किलोमीटर लंबी भारत-बंग्लादेश सीमा पर अतिरिक्त बल तैनात किए हैं.

Advertisement
Advertisement