scorecardresearch
 

PM मोदी बोले- लालू ने किया यदुवंशियों का अपमान, अब हमारी लड़ाई शैतान के साथ

बिहार के चुनावी संग्राम में अपने रथ की गति को तेज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक के बाद एक रैली को संबोधि‍त करने वाले हैं. अपने पहले पड़ाव में वह मुंगेर पहुंचे हैं. यहां अपने संबोधन के दौरान पीएम ने कहा कि पहली बार बिहार में चुनाव का मुद्दा विकास है. मोदी ने कांग्रेस को पूरे देश को जेलखाना में बदलने का आरोप भी लगाया.

Advertisement
X
मुंगेर रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मुंगेर रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बिहार के चुनावी संग्राम में अपने रथ की गति को तेज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक के बाद एक चार रैलियों को संबोधि‍त करने वाले हैं. अपने पहले पड़ाव में वह मुंगेर पहुंचे. यहां अपने संबोधन के दौरान पीएम ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement

गोमांस के मुद्दे पर लालू के बयान को आपत्ति‍जनक बताते हुए पीएम ने कहा कि आरजेडी प्रमुख यदुवंश समाज का अपमान किया है. मोदी ने कहा कि पहली बार उनकी लड़ाई शैतान के साथ है और वह जानते हैं कि बिहार की जनता जंगल राज के आगे विकास राज को चुनेगी. पीएम ने कहा कि पहली बार बिहार में चुनाव का मुद्दा विकास है.

मोदी ने कांग्रेस पर बिहार में पिछले दरवाजे से घुसने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस ने देश में आपातकाल लागू किया था. पूरे देश को जेलखाना में बदल दिया था. यह दुर्भाग्य है कि जेपी और लोहिया का नाम लेने वाले लोग आज कांग्रेस का पानी पी रहे हैं.' पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की ओर से बिहार को मिला 1 लाख 65 हजार करोड़ का पैकेज नहीं रुकेगा और राज्य में विकास होकर रहेगा.

Advertisement

रैली में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन-

11:25 AM मुझे मुंगेर की जनता पर पूरा भरोसा है, जनता विकास को चुनेगी

11:25 AM लालू जी अपने लोगों को अपमानित तो मत कीजिए

11:24 AM लालू जी चुनाव आते हैं, जाते हैं लेकिन यही लोग हैं जो आपके साथ खड़े रहते हैं

11:22 AM शैतान ने लालू को ढूंढ़ लिया है, पहचान लिया है

11:21 AM बिहार में हमें बहुत काम करना है. नदी, शि‍क्षा, किसान सबके लिए काम करना है

11:20 AM 1 लाख 65 हजार करोड़ का पैकेज नहीं रुकेगा

11:20 AM आप मोदी-मोदी करते हैं तो इनकी नींद खराब होती है

11:19 AM क्या आपके गांव में, शहर में कभी शैतान आ सकता है

11:18 AM हमने 8 हजार करोड़ का पैकेज दिया, लेकिन ये 13 करोड़ ही खर्च कर पाए

11:18 AM इनके पास तो खर्च करने की भी ताकत नहीं है

11:17 AM बिजली आती है तो जीवन में सुधार होता है

11:16 AM बिहार को स्वार्थी लोगों से मुक्त करो

11:16 AM यहां बिजली मांगने पर देविका चौधरी को लाठी मिली

11:15 AM यहां के मुख्यमंत्री ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, लेकिन क्या हुआ?

11:15 AM क्या ऐसे इंसानों के लिए बिहार में कोई जगह है?

Advertisement

11:14 AM कोई बताए दोनों ने मुंगेर के पुलिस के लिए क्या किया

11:13 AM बिहार में ये दोनों महाशय रेलमंत्री थे

 

11:12 AM 7 महीने में 4 हजार अपहरण की घटनाएं हुईं

11:11 AM बिहार में उन लोगों ने पानी तो छोड़ि‍ए नदी की बालू को भी नहीं छोड़ा

11:10 AM बिहार के पानी और जवानी पर ध्यान दिया जाए तो देश तरक्की करेगा

11:09 AM बिहार के पानी और जवानी पर मेरा पूरा भरोसा है

11:08 AM क्या जनता फिर से अपहरण, फिरौती के कारोबार को चलने देगी

11:07 AM अपहरण जंगलराज का सबसे बड़ा उद्योग था

11:06 AM बिहार की जनता को तय करना है कि जंगल राज चाहिए या विकास राज

11:05 AM बिहार में एक तरफ जंगल राज है, दूसरी तरफ विकास राज है

11:05 AM अहंकार ने कांग्रेस का नाश किया

11:04 AM कांग्रेस बिहार में पिछले दरवाजे से आ रही है

11:03 AM लालू प्रसाद ने यदुवंश समाज का अपमान किया है

11:02 AM पहली बार हमारी लड़ाई शैतानों से है

11:01 AM बिहार में शैतानों के लिए कोई जगह नहीं

11:00 AM बिहार के लोग शैतानों से बचें

10:58 AM पहली बार पता चला लोगों के अंदर शैतान घर कर जाता है

Advertisement

10:56 AM संविधान को नंदलाल बोस ने नया रूप दिया

10:55 AM कांग्रेस का साथ देकर लोग जेपी के साथ धोखा कर रहे हैं

10:55 AM जेपी में मौत से लड़ने की ताकत थी

10:54 AM आजादी के बाद जयप्रकाश नारायण ने विकास के लिए लड़ाई लड़ी

10:53 AM कांग्रेस ने पूरे देश को जेलखाना बना दिया

10:51 AM कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाया था

10:49 AM लोहिया का नाम लेने वाले आज कांग्रेस का पानी पीते हैं

10:47 AM बिहार में पहली बार चुनाव विकास के मुद्दे पर हो रहा

10:45 AM हमें बिहार के भाग्य को बदलना है

 

Advertisement
Advertisement