प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को असम के रोहा में चुनावी रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में पहले चरण के चुनाव के बाद ही सीएम तरुण गोगोई के चेहरे का रंग उड़ गया है, और अब वह दिल्ली से पार्टी के लोगों को बुलाने में जुटे हैं.
PM Modi addresses an election rally in Roha (Assam). pic.twitter.com/WMjnGWBBtL
— ANI (@ANI_news) April 8, 2016
उन्होंने कहा, 'सीएम साहब अब दिल्ली से लोगों को बुला रहे हैं, और कह रहे हैं बचाओ-बचाओ. लेकिन सवाल ये है कि जो दिल्ली नहीं बचा पाए वो असम को क्या बचाएंगे.'
उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की जय-जयकार हो रही है. ये सब मोदी के कारण नहीं है. ये सब जनता की बदौलत हो रहा है.
Aaj puray dunia mey Hindustan ka jai-jai kaar ho rha hai ki nahi? Modi kay karan nahi,aapkay karan ho raha hai : PM pic.twitter.com/b56UzawA0O
— ANI (@ANI_news) April 8, 2016