प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोग उन्हें सजा देना चाहते हैं, जो उनके भविष्य से खेले हैं.
पीएम ने कहा कि अक्सर चुनाव इसलिए होते हैं कि लोग अपनी पसंद की सरकार चुन सकें. लोग उन्हें वोट देते हैं जिन्हें वो सत्ता में लाना चाहते हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल के लोगों का मूड अलग लग रहा है. वे उन लोगों को सजा देना चाहते हैं, जो उनके भविष्य से खेले हैं.
पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे बीजेपी को एक मौका दें. उनके तीन एजेंडे हैं, विकास, तेजी से विकास और हर तरफ से विकास.
बाहर जाकर पढ़ रहे हैं दार्जिलिंग के छात्र: मोदी
मोदी ने कहा, 'दार्जिलिंग जितना चाय के लिए जाना जाता था, उतना शिक्षा के लिए भी मशहूर था. लेकिन आज हालात यह हैं कि यहां के छात्रों को दूसरे शहरों में जाकप पढ़ाई करनी पड़ रही है.'
पीएम ने लोगों से कहा कि इन चुनावों में आपको एक कमिटमेंट करना है कि टीएमसी और लेफ्ट दोनों को सत्ता में नहीं आने देना है.