वसंत विहार के होली चाइल्ड ऑक्सीलम स्कूल में प्रिंसिपल के दफ्तर में तोड़फोड़ की खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर बस्सी को तलब किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए.
प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृहसचिव से भी फोन पर बात की है और दिल्ली में बढ़ रहे अपराधों पर चिंता जताई है. उन्होंने इस तरह की घटनाओं पर ध्यान देने को कहा है. इससे पहले बस्सी ने इसे हमला नहीं चोरी की घटना बताया था.
पीएम से मिलकर आने के बाद बस्सी ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री ने वसंत विहार हादसे के बारे में पूछने के लिए बुलाया था और उन्होंने हाल के दिनों ईसाई समुदाय के पूजास्थलों पर हुए हमलों पर दुख और चिंता जताई. बस्सी ने बताया, 'हमने उन्हें पिछले मामलों की स्थिति से भी अवगत कराया. विकास पुरी मामले में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं. रोहिणी वाला मामला आगजनी का था.'
वसंत कुंज मामले में जांच जारी है. बस्सी ने बताया, 'हम स्कूल हमले को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं और बहुत जल्द अपराधी को पकड़ेंगे. जल्द ही दिल्ली के चर्चों में सुरक्षा के इंतजाम और बढ़ाए जाएंगे.'
दिलशाद गार्डन मामले की जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी कर रही है. इस तरह की वारदात को हम पूरी गंभीरता से लेते हैं. प्रिंसिपल के दफ्तर से 8 हजार रुपये भी चोरी हुए हैं और हमारी जांच के मुताबिक यह चोरी की वारदात है. हम मामले को जल्द ही सुलझा लेंगे. मैं ईसाई समुदाय को आश्वासन देता हूं कि हम उनकी सुरक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री को भी आश्वासन दिया गया है कि गिरिजाघरों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.
स्कूल प्रशासन का दावा है कि बीती रात कुछ लोग आए और प्रिंसिपल के दफ्तर में तोड़फोड़ की. मीडिया को स्कूल में जाने की इजाजत नहीं है. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में चोरी का शक लग रहा है और जांच में यह भी पता चला है कि स्कूल से कुछ रुपये चोरी हुए हैं. मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर भी जांच कराई गई है.
दिल्ली के मनोनीत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार क्षेत्र के एक कॉन्वेंट स्कूल पर हुए हमले की निंदा की है.
I strongly condemn the attack on Holy Child Auxilium school. These kind of acts will not be tolerated
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 13, 2015
शुक्रवार तड़के कुछ अज्ञात लोगों ने 'होली चाइल्ड ऑग्ज़ीलियम स्कूल' में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया था और बच्चों को वापस घर चले जाने के लिए कहा गया था. केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मैं होली चाइल्ड ऑग्ज़ीलियम स्कूल पर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.'