प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे भागलपुर में परिवर्तन रैली को संबोधित करने वाले हैं. यह रैली महागठबंधन की स्वाभिमान रैली के दो दिन बाद हो रही है, जिसमें नीतीश, लालू और सोनिया की तिकड़ी ने मोदी पर जमकर प्रहार किए थे. अब बारी मोदी की है. महागठबंधन रैली से उठे 5 मुद्दे, जिन पर देश की निगाह टिकी है कि PM क्या जवाब देते हैं.
1. DNA किसका गड़बड़: बिहार चुनाव का पहला जुमला. नीतीश ने स्वाभिमान रैली में DNA को लेकर ही मोदी पर सबसे ज्यादा पलटवार किए थे. जुमला पहले मोदी ने ही फेंका था, संभव है जवाब भी दें.
2. सवा लाख की रीपैकेजिंगः नीतीश ने कहा था कि बिहार को सवा लाख रुपये के विशेष पैकेज का ऐलान रीपैकेजिंग है. इसमें से नया फंड सिर्फ साढ़े दस हजार करोड़ रुपये ही है. यह झूठ का प्रचार तंत्र है.
3. जंगलराजः मोदी ने पहले बिहार पुलिस के आंकड़े पेश कर राज्य में बढ़ते अपराध को जंगलराज बताया. जवाब में नीतीश केंद्र के आंकड़े ले आए और बताया कि बिहार में दिल्ली-गुजरात से कम अपराध है.
4. लालू की भाषाः लालू ने अमित शाह के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, प्याज के बढ़े हुए दामों को लेकर मोदी की जिस तरह नकल की, उस पर मोदी पूरे महागठबंधन को घेर सकते हैं.
5. भारत जलाओ पार्टीः लालू यादव ने रैली में अपने महागठबंधन को सेकुलर बताते हुए BJP का नामकरण कर पलटवार किया था. इससे पहले BJP ने RJD का नाम 'रोजाना जंगलराज का डर' रखा था.