पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार अभियान जारी है. मध्य प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी प्रदेश के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने सिवनी में रैली की और जनसभा को संबोधित किया, उन्होंने इस दौरान कहा कि, MP के मन में बीजेपी है मोदी के मन में MP है. जनता जनार्दन ने मोदी को जिताने की गांरटी ली है, और एक बार फिर मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
सिवनी में क्या बोले पीएम मोदी,जानिए बड़ी बातें
1. पीएम मोदी ने कहा, मध्य प्रदेश के निरंतर विकास चाहिए, मध्य प्रदेश को लगातार सुशासन चाहिए. ये नजारा, ये जनता-जर्नादन की गारंटी है, भाजपा को जिताने की. ये विजय की गारंटी है, जनता जनार्दन के आशीर्वाद से निकली हुई गारंटी है."
2. उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश एक स्वर से कह रहा है, 'भाजपा है तो भरोसा है, भाजपा है तो विकास है, भाजपा है तो बेहतर भविष्य है.' मध्य प्रदेश से एक ही आवाज सुनाई दे रही है, 'एमपी के मन में बसे मोदी, मोदी के मन में बसे एमपी, इसलिए फिर एक बाद भाजपा सरकार."
3. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही है, वह चुनाव लड़ने का ढोंग कर रही है. उसे पता है कि उसे चुनाव जीतना ही नहीं है.
4. पीएम मोदी ने कहा, "विजय क्या होती है, यहां आकर देखिए. 30 साल बाद कोई प्रधानमंत्री यहां आया है और ये सौभाग्य भी मुझे मिला. कोरोना काल से लेकर अब तक हमने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा दी. एमपी में लगभग 5 करोड़ लोगों के घर में मुफ्त राशन दिया.
5. ये योजना एक महीने बाद दिसंबर में बंद हो रही थी, लेकिन मैं गरीब के दर्द को महसूस करता हूं, इसलिए आपके बेटे ने मन में पक्का कर लिया है, निश्चय है कि आने वाले 5 सालों के लिए मुफ्त राशन देंगे.
6. उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश के मन में मोदी क्यों हैं, इसका एक उदाहरण प्रधानमंत्री अन्न योजना है. कोरोना के समय मेरे मन में एक ही विचार चलता था कि दुनिया भर में इतना बड़ा संकट आया है. परिवार का एक-एक व्यक्ति जान बचाने के लिए भय के बीच जी रहा है. मेरा एक संकल्प बना था कि इतने बड़े संकट में मैं किसी भी गरीब का चूल्हा बुझने नहीं दूंगा."
7. मैं गरीबी से निकला हूं, गरीबी क्या होती है ये मुझे किताबों में नहीं पढ़ना पड़ता है. इसलिए आपके बेटे ने, आपके भाई ने एक बहुत बड़ा निर्णय मन में पक्का कर लिया है कि दिसंबर में जब 'प्रधानमंत्री अन्न योजना' पूरी होगी तब आने वाले 5 वर्षों के लिए मुफ्त राशन की गारंटी हम देंगे.
8. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, "2014 से पहले कांग्रेस का एक-एक घोटाला लाखों-करोड़ों का हुआ करता था, अब भाजपा सरकार में घोटाले नहीं होते. गरीब के हक का पैसा जो हमने बचाया है, वो अब गरीब के राशन पर खर्च हो रहा है. घोटालेबाज कांग्रेस सरकार और भाजपा सरकार में यही सबसे बड़ा अंतर है."
9. MP के मन में बीजेपी है मोदी के मन में MP है. जनता जनार्दन ने मोदी को जिताने की गांरटी ली है, और एक बार फिर मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी. मध्य प्रदेश से एक ही आवाज सुनाई दे रही है," एमपी के मन में बसे मोदी, मोदी के मन में बसे एमपी."
10. काग्रेंस वालों के मुंह में आदिवासी समाज शब्द शोभा नहीं देता है. आज गांवों में घूम कर आदीवासी लोगों को भ्रमित किया जा रहा है.