पीएम ने कहा कि आज के पश्चिम बंगाल में किराए पर बिल्डिंग भी लेनी हो तो उसमें भी कट लगता है. ये ऐसे बदमाशी कर रहे हैं कि दोनों तरफ से कट लेते हैं. बिना सिंडिकेट की इजाजत के किराए पर बिल्डिंग भी नहीं ले सकते. इस स्थिति को पश्चिम बंगाल के बारे में बनाई गई इस धारणा को हमें मिलकर बदलना है, इसलिए यहां परिवर्तन लाना है, कमल खिलाना है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं बंगाल के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं, जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तो हर बंगाल वासी अपनी संस्कृति का गौरवगान कर सकेगा. कोई उसे डरा नहीं पाएगा, दबा नहीं पाएगा. भाजपा उस सोनार बांग्ला के निर्माण के लिए काम करेगी, जिसमें यहां का इतिहास, यहां की संस्कृति दिनों दिन और मजबूत होगी.
पीएम मोदी ने कहा कि मां-माटी-मानुष की बात करने वाले लोग, बंगाल के विकास के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए हैं. केंद्र सरकार किसानों और गरीबों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में जमा करती है. जबकि बंगाल केंद्र सरकार की योजनाओं का पैसा TMC के टोलाबाज़ों की सहमति के बिना गरीब तक पहुंच ही नहीं पाता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे हैरानी है कि इतने वर्षों में जितनी सरकारें यहां रही हैं, उन्होंने इस पूरे क्षेत्र को अपने हाल पर छोड़ दिया. यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और धरोहर को बेहाल होने दिया गया. वो वंदे मातरम जिसने आजादी की लड़ाई में नए प्राण फूंके, हमारे क्रांतिवीरों को नई ताकत दी, मातृभूमि को सुजलाम्-सुफलाम् बनाने के लिए प्रेरित किया.
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे अमर गान की रचना करने वाले के स्थान को न संभाल पाना, बंगाल के, गौरव के साथ बहुत बड़ा अन्याय है. इस अन्याय के पीछे बहुत बड़ी राजनीति है. ये वो राजनीति है जो देशभक्ति के बजाय वोटबैंक, सबका विकास के बजाय तुष्टिकरण को बल देती है. आज यही राजनीति, बंगाल में लोगों को मां दुर्गा की पूजा से रोकती है, उनके विसर्जन से रोकती है. बंगाल के लोग, वोटबैंक की राजनीति के लिए अपनी संस्कृति का अपमान करने वाले ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का बड़ा लाभ पश्चिम बंगाल को होने वाला है. इसका एक हिस्सा चालू भी हो चुका है, बहुत जल्द पूरा कॉरिडोर खुल जाएगा, जिससे बंगाल में भी उद्योगों के लिए अवसर बनेंगे. पीएम ने कहा कि ये वो धरती है जिसने राम कृष्ण परमहंस जैसे महान संत हमें दिए. माउंट एवरेस्ट को मापने वाले महान गणितज्ञ राधानाथ सिगर, महान भाषाविद भूदेव मुखर्जी, ऐसे मनीषियों का भी नाता इस मिट्टी से रहा है.
पीएम ने कहा कि आज इस वीर धरा से पश्चिम बंगाल अपने तेज विकास के संकल्प को सिद्ध करने के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है. पिछली बार मैं आपको गैस कनेक्टिविटी का, इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार देने आया था. आज रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले महत्वपूर्ण काम शुरू होने जा रहे हैं. हमारे देश में भी यही काम दशकों पहले होना चाहिए था
असम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के हुगली पहुंचे हैं. पीएम मोदी यहां जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंंगाल ने परिवर्तन का मन बना लिया है. यहां का जन उत्साह बड़ा संदेश दे रहा है. विकसित देशों ने सही समय पर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया, अब बंगाल में भी ऐसी तैयारी होनी है. इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जा रहा है
West Bengal: Prime Minister Narendra Modi arrives in Hooghly where he will address a public meeting shortly. pic.twitter.com/fFUtGJdPxv
— ANI (@ANI) February 22, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुगली पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम यहां कई रेलवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने वाले हैं. पीएम का एक महीने के अंदर बंगाल का ये तीसरा दौरा है.हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्यक्रम शामिल नहीं होंगी. ममता दो दिन बाद हुगली में ही जनसभा करके सियासी जवाब देने की तैयारी में हैं.
प्रधानमंत्री @NarendraModi जी आज पश्चिम बंगाल में कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनसे राज्य के विकास और यात्री सुविधाओं में एक नए युग का आरंभ होने जा रहा है।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 22, 2021
इस कार्यक्रम का प्रसारण आप सायं 4:30 बजे https://t.co/Q3RtrFbgtP पर देख सकते हैं। pic.twitter.com/4tuaSBvxDo
प्रधानमंत्री ने असम के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नीति सही हो, नीयत साफ हो तो नियति भी बदलती है. आज देश में जो गैस पाइपलाइन का नेटवर्क तैयार हो रहा है, देश के हर गांव तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जा रहा है, हर घर जल पहुंचाने के लिए पाइप लगाया जा रहा है, वो भारत मां की नई भाग्य रेखाएं हैं.
Centre & Assam govt working collaboratively to develop State infrastructure. Despite the State having great potential, former govts gave it 'sautela' treatment by overlooking development in various sectors: PM Modi during various projects' launch in Silapathar, Dhemaji pic.twitter.com/FMA7gIOq07
— ANI (@ANI) February 22, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर बनते भारत के लिए लगातार अपने सामर्थ्य, अपनी क्षमताओं में भी वृद्धि करना आवश्यक है. बीते वर्षों में हमने भारत में ही, रिफाइनिंग और इमरजेंसी के लिए ऑयल स्टोरेज कैपेसिटी को काफी ज्यादा बढ़ाया है. इन सारे प्रोजेक्ट्स से असम और नार्थ ईस्ट में लोगों का जीवन आसान होगा और नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. जब किसी व्यक्ति को उसकी मूलभूत सुविधाएं मिलती हैं, तो उसका आत्मविश्वास भी बढ़ता है. बढ़ता हुआ ये आत्मविश्वास क्षेत्र का भी और देश का भी विकास करता है.
पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं यहां गोगामुख में इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करने आया था, तो मैने कहा था कि नार्थ ईस्ट भारत की ग्रोथ का नया इंजिन बनेगा. आज हम इस विश्वास को हमारी आंखों के सामने धरती पर उतरता देख रहे हैं. ब्रह्मपुत्र के इसी नॉर्थ बैंक से, आठ दशक पहले असमिया सिनेमा ने अपनी यात्रा, जॉयमती फिल्म के साथ शुरू की थी. इस क्षेत्र ने असम की संस्कृति का गौरव बढ़ाने वाले अनेक व्यक्तित्व दिए हैं. नॉर्थ ईस्ट में भरपूर सामर्थ्य होने के बावजूद पहले की सरकारों ने इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया. यहां कि कनेक्टिविटी, अस्पताल, शिक्षण संस्थान, उद्योग पहले की सरकार की प्राथमिकता में नहीं थे.
Leaving for Assam and West Bengal to inaugurate various projects. They will add momentum to India’s development journey. pic.twitter.com/17LsaVSeNf
— Narendra Modi (@narendramodi) February 22, 2021
Schedule of PM Shri @narendramodi's public programs in Assam and West Bengal on 22nd February 2021.
— BJP (@BJP4India) February 21, 2021
Watch Live
• https://t.co/ZFyEVldUYK
• https://t.co/vpP0MInUi4
• https://t.co/lcXkSnNPDn pic.twitter.com/aMETmSoPB6
पश्चिम बंगाल के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम में भी रहेंगे. यहां पीएम मोदी इंडियन ऑयल रिफाइनरी समेत पेट्रोलियम से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट्स को देश को समर्पित करेंगे. बीते कुछ दिनों में पीएम मोदी का असम का ये दूसरा दौरा है.
पश्चिम बंगाल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुगली में रहेंगे. यहां पर पीएम मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसक अलावा बंगाल को आज मेट्रो का भी तोहफा मिलने जा रहा है. हुगली में दक्षिणेश्वर से नौपारा तक मेट्रो की सुविधा मिलने से लोगों को आसानी होगी. परियोजनाओं के तोहफे के अलावा पीएम मोदी हुगली में ही एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.