scorecardresearch
 
Advertisement

हुगली में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- बंगाल को 'टोलामुक्त' और 'रोजगार युक्त' बनाएंगे

aajtak.in | नई दिल्ली | 22 फरवरी 2021, 5:22 PM IST

असम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पश्चिम बंगाल के हुगली पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संंबोधित करते हुए टीएमसी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बंंगाल ने परिवर्तन का मन बना लिया है.बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तो हर बंगाल वासी अपनी संस्कृति का गौरवगान कर सकेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हाइलाइट्स

  • आज मिशन बंगाल और असम पर पीएम मोदी
  • दोनों ही राज्यों में इस साल होने हैं चुनाव
  • बंगाल में कई परियाजनाओं की देंगे सौगात
  • असम में देश को समर्पित की कई योजनाएं
4:40 PM (4 वर्ष पहले)

परिवर्तन लाना है, कमल खिलाना है...

Posted by :- Tirupati Srivastava

पीएम ने कहा कि आज के पश्चिम बंगाल में किराए पर बिल्डिंग भी लेनी हो तो उसमें भी कट लगता है. ये ऐसे बदमाशी कर रहे हैं कि दोनों तरफ से कट लेते हैं. बिना सिंडिकेट की इजाजत के किराए पर बिल्डिंग भी नहीं ले सकते. इस स्थिति को पश्चिम बंगाल के बारे में बनाई गई इस धारणा को हमें मिलकर बदलना है, इसलिए यहां परिवर्तन लाना है, कमल खिलाना है.

4:35 PM (4 वर्ष पहले)

टोलाबाजों ने विकास रोका...

Posted by :- Tirupati Srivastava

पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं बंगाल के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं, जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तो हर बंगाल वासी अपनी संस्कृति का गौरवगान कर सकेगा. कोई उसे डरा नहीं पाएगा, दबा नहीं पाएगा. भाजपा उस सोनार बांग्ला के निर्माण के लिए काम करेगी, जिसमें यहां का इतिहास, यहां की संस्कृति दिनों दिन और मजबूत होगी.

पीएम मोदी ने कहा कि मां-माटी-मानुष की बात करने वाले लोग, बंगाल के विकास के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए हैं. केंद्र सरकार किसानों और गरीबों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में जमा करती है. जबकि बंगाल केंद्र सरकार की योजनाओं का पैसा TMC के टोलाबाज़ों की सहमति के बिना गरीब तक पहुंच ही नहीं पाता.

4:30 PM (4 वर्ष पहले)

पिछली सरकारों ने बंगाल के गौरव का अपमान कियाः पीएम

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे हैरानी है कि इतने वर्षों में जितनी सरकारें यहां रही हैं, उन्होंने इस पूरे क्षेत्र को अपने हाल पर छोड़ दिया. यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और धरोहर को बेहाल होने दिया गया. वो वंदे मातरम जिसने आजादी की लड़ाई में नए प्राण फूंके, हमारे क्रांतिवीरों को नई ताकत दी, मातृभूमि को सुजलाम्-सुफलाम् बनाने के लिए प्रेरित किया. 

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे अमर गान की रचना करने वाले के स्थान को न संभाल पाना, बंगाल के, गौरव के साथ बहुत बड़ा अन्याय है.  इस अन्याय के पीछे बहुत बड़ी राजनीति है. ये वो राजनीति है जो देशभक्ति के बजाय वोटबैंक, सबका विकास के बजाय तुष्टिकरण को बल देती है. आज यही राजनीति, बंगाल में लोगों को मां दुर्गा की पूजा से रोकती है, उनके विसर्जन से रोकती है. बंगाल के लोग, वोटबैंक की राजनीति के लिए अपनी संस्कृति का अपमान करने वाले ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेंगे.

4:22 PM (4 वर्ष पहले)

फ्रेट कॉरिडोर जल्द पूरी तरह चालू हो जाएगा

Posted by :- Tirupati Srivastava

पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का बड़ा लाभ पश्चिम बंगाल को होने वाला है. इसका एक हिस्सा चालू भी हो चुका है, बहुत जल्द पूरा कॉरिडोर खुल जाएगा, जिससे बंगाल में भी उद्योगों के लिए अवसर बनेंगे. पीएम ने कहा कि ये वो धरती है जिसने राम कृष्ण परमहंस जैसे महान संत हमें दिए. माउंट एवरेस्ट को मापने वाले महान गणितज्ञ राधानाथ सिगर, महान भाषाविद भूदेव मुखर्जी, ऐसे मनीषियों का भी नाता इस मिट्टी से रहा है. 

Advertisement
4:14 PM (4 वर्ष पहले)

जो दशकों पहले होना चाहिए था, वो अब हो रहा हैः पीएम

Posted by :- Tirupati Srivastava

पीएम ने कहा कि आज इस वीर धरा से पश्चिम बंगाल अपने तेज विकास के संकल्प को सिद्ध करने के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है. पिछली बार मैं आपको गैस कनेक्टिविटी का, इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार देने आया था. आज रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले महत्वपूर्ण काम शुरू होने जा रहे हैं. हमारे देश में भी यही काम दशकों पहले होना चाहिए था

4:04 PM (4 वर्ष पहले)

हुगली में पीएम मोदी का संबोधन शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

असम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के हुगली पहुंचे हैं. पीएम मोदी यहां जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंंगाल ने परिवर्तन का मन बना लिया है. यहां का जन उत्साह बड़ा संदेश दे रहा है. विकसित देशों ने सही समय पर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया, अब बंगाल में भी ऐसी तैयारी होनी है. इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जा रहा है

4:03 PM (4 वर्ष पहले)

मंच पर पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Tirupati Srivastava
4:02 PM (4 वर्ष पहले)

हुगली पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुगली पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम यहां कई रेलवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने वाले हैं. पीएम का एक महीने के अंदर बंगाल का ये तीसरा दौरा है.हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्यक्रम शामिल नहीं होंगी. ममता दो दिन बाद हुगली में ही जनसभा करके सियासी जवाब देने की तैयारी में हैं. 

2:45 PM (4 वर्ष पहले)

अब बंगाल में पीएम मोदी का कार्यक्रम

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
12:35 PM (4 वर्ष पहले)

नीति सही हो, नीयत साफ हो तो नियति भी बदलती है-मोदी

Posted by :- Varun Shailesh

प्रधानमंत्री ने असम के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नीति सही हो, नीयत साफ हो तो नियति भी बदलती है. आज देश में जो गैस पाइपलाइन का नेटवर्क तैयार हो रहा है, देश के हर गांव तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जा रहा है, हर घर जल पहुंचाने के लिए पाइप लगाया जा रहा है, वो भारत मां की नई भाग्य रेखाएं हैं.
 

12:29 PM (4 वर्ष पहले)

केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कर रहे कामः पीएम मोदी

Posted by :- Varun Shailesh
12:23 PM (4 वर्ष पहले)

नए प्रोजेक्ट से असम में बढ़ेगा रोजगारः पीएम मोदी

Posted by :- Varun Shailesh

पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर बनते भारत के लिए लगातार अपने सामर्थ्य, अपनी क्षमताओं में भी वृद्धि करना आवश्यक है. बीते वर्षों में हमने भारत में ही, रिफाइनिंग और इमरजेंसी के लिए ऑयल स्टोरेज कैपेसिटी को काफी ज्यादा बढ़ाया है. इन सारे प्रोजेक्ट्स से असम और नार्थ ईस्ट में लोगों का जीवन आसान होगा और नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. जब किसी व्यक्ति को उसकी मूलभूत सुविधाएं मिलती हैं, तो उसका आत्मविश्वास भी बढ़ता है. बढ़ता हुआ ये आत्मविश्वास क्षेत्र का भी और देश का भी विकास करता है.

12:21 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने असम को सराहा

Posted by :- Varun Shailesh

पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं यहां गोगामुख में इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करने आया था, तो मैने कहा था कि नार्थ ईस्ट भारत की ग्रोथ का नया इंजिन बनेगा. आज हम इस विश्वास को हमारी आंखों के सामने धरती पर उतरता देख रहे हैं. ब्रह्मपुत्र के इसी नॉर्थ बैंक से, आठ दशक पहले असमिया सिनेमा ने अपनी यात्रा, जॉयमती फिल्म के साथ शुरू की थी. इस क्षेत्र ने असम की संस्कृति का गौरव बढ़ाने वाले अनेक व्यक्तित्व दिए हैं. नॉर्थ ईस्ट में भरपूर सामर्थ्य होने के बावजूद पहले की सरकारों ने इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया. यहां कि कनेक्टिविटी, अस्पताल, शिक्षण संस्थान, उद्योग पहले की सरकार की प्राथमिकता में नहीं थे.
 

8:22 AM (4 वर्ष पहले)

दौरे को लेकर पीएम मोदी का ट्वीट

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
7:52 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी का शेड्यूल

Posted by :- Mohit Grover
7:52 AM (4 वर्ष पहले)

असम में पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover

पश्चिम बंगाल के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम में भी रहेंगे. यहां पीएम मोदी इंडियन ऑयल रिफाइनरी समेत पेट्रोलियम से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट्स को देश को समर्पित करेंगे. बीते कुछ दिनों में पीएम मोदी का असम का ये दूसरा दौरा है. 

7:51 AM (4 वर्ष पहले)

मिशन बंगाल पर मोदी

Posted by :- Mohit Grover

पश्चिम बंगाल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुगली में रहेंगे. यहां पर पीएम मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसक अलावा बंगाल को आज मेट्रो का भी तोहफा मिलने जा रहा है. हुगली में दक्षिणेश्वर से नौपारा तक मेट्रो की सुविधा मिलने से लोगों को आसानी होगी. परियोजनाओं के तोहफे के अलावा पीएम मोदी हुगली में ही एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement
Advertisement