scorecardresearch
 

राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना...किस प्रदेश में किन मुद्दों पर वोट मांग रहे मोदी

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखें आ गई हैं. तारीखों के ऐलान से पहले ही बीजेपी पीएम मोदी को प्रचार के मैदान में उतार चुकी है. पीएम मोदी किस प्रदेश में किन मुद्दों पर वोट मांग रहे हैं?

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना समेत पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है. पांचों राज्यों में कहीं एक, कहीं दो चरण में वोट डाले जाएंगे. मतदान की तारीखें अलग-अलग हैं लेकिन नतीजों की तारीख एक. पांचो राज्यों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आने हैं. चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनावी राज्यों में सियासी हलचल तेज हो गई है.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस जैसी पार्टियां चुनाव कार्यक्रम के ऐलान से बहुत पहले से ही मैदान में उतर चुकी हैं. बड़े नेताओं की रैलियां हो रही हैं तो यात्राओं के जरिए भी सियासत साधने की कवायदें भी. बीजेपी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जनाक्रोश और परिवर्तन यात्राएं निकाल चुकी है. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्राओं के जरिए भी पार्टी जनता के बीच पहुंचकर आशीर्वाद मांग चुकी है. इन सबसे हटकर बात करें तो बीजेपी अपने सबसे बड़े चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी प्रचार के मैदान में पहले ही उतार चुकी है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे... क्या गहलोत बचा पाएंगे सरकार?

बीजेपी की पहचान हमेशा चुनावी मोड में रहने वाली पार्टी के रूप में रही है लेकिन पांच राज्यों के चुनाव में पार्टी इतनी एक्टिव है कि प्रचार के मोर्चे पर अपने ट्रंप कार्ड को पहले ही आगे कर दिया है. 14 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच प्रधानमंत्री मोदी की राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तीन-तीन रैलियां हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना भी एक जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. पीएम मोदी ने राजस्थान के जोधपुर की रैली में फिल्म वैक्सीन वॉर का जिक्र कर भी कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को मेड इन इंडिया से भी दिक्कत है. प्रधानमंत्री इन चुनावी राज्यों में किन मुद्दों पर वोट मांग रहे हैं?

Advertisement

सनातन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र और सूबे की सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की डेंगू और मलेरिया से तुलना करते हुए कहा था कि हमें इसे मिटाना है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियांक खड़गे ने भी उदयनिधि स्टालिन के रुख का समर्थन करते हुए कहा था कि जो धर्म असमानता को बढ़ावा दे, वह बीमारी ही है. बीजेपी इन बयानों को भी चुनावी मुद्दा बना रही है. प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 सितंबर को मध्य प्रदेश के बीना में इसे लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सनातन को खत्म करना चाहते हैं. सनातन को खत्म करना विपक्षी गठबंधन का हिडन एजेंडा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

पीएम मोदी ने सनातन का मुद्दा राजस्थान से लेकर छत्तीसगढ़ तक भी उठाया. पीएम मोदी ने 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की जनसभा में कहा कि इंडी (इंडिया) गठबंधन ने सनातन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 25 सितंबर को राजस्थान के जयपुर में पीएम मोदी की रैली हुई और उन्होंने यहां भी सनातन के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि ये सनातन को खंड-खंड करना चाहते हैं. राजस्थान घमंडिया गठबंधन को इस चुनाव में ही नहीं, हर चुनाव में सबक सिखाएगा. 

Advertisement

महिला आरक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक महिला आरक्षण बिल के जरिए कांग्रेस को घेरा. पीएम मोदी ने जयपुर की रैली में कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगियों को महिला आरक्षण का विरोधी बताया और कहा कि विपक्ष ने दबाव में इस बिल का समर्थन किया. पीएम ने मध्य प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों के मजबूरी में समर्थन करने का दावा किया और कहा कि ये बीजेपी के पक्ष में मतदान की वजह से संसद से पारित हो सका है.

भ्रष्टाचार

पीएम मोदी चुनावी राज्यों के अपने हर कार्यक्रम में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधना नहीं भूलते. पीएम ने राजस्थान में कहा कि अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे और आधी कांग्रेस कुर्सी खींचने में. लेकिन राजस्थान को लूटने में कांग्रेस एकजुट नजर आई. कांग्रेस ने पांच साल राजस्थान को लूटा है. उन्होंने लाल डायरी का भी जिक्र किया और कहा- सुना है इसमें काले कारनामे दर्ज हैं. कांग्रेस की सरकार रहते क्या इसका राज खुलेगा? इसके लिए बीजेपी की सरकार बनानी होगी क्या?

ये भी पढ़ें- राजस्थान में 23, MP में 17, छत्तीसगढ़ में 7 और 17, तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को नतीजे

Advertisement

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह क्षेत्र बस्तर में जनसभा को संबोधित करते हुए 'झूठा प्रचार, घोटालेबाज सरकार' का नारा दे दिया. पीएम ने छत्तीसगढ़ की ही एक रैली में बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो गोबर में भी भ्रष्टाचार करे, उसकी मानसिकता क्या होगी. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को एटीएम की तरह इस्तेमाल किया है. पीएम मोदी मध्य प्रदेश की रैलियों में भी कांग्रेस सरकार के दौर में भ्रष्टाचार के कथित आरोप की याद दिला रहे हैं.

पर्चा लीक और रोजगार

प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान की हर रैली में पर्चा लीक के मामलों को लेकर गहलोत सरकार को घेर रहे हैं. पीएम मोदी ने जोधपुर की रैली में कहा कि बेरोजगारी भत्ता का वादा कर जो लोग सत्ता में आए, पर्चा लीक माफिया पर सरकार छोड़ दी है. बीजेपी सरकार पर्चा लीक माफिया को पाताल से भी खोजकर कार्रवाई करेगी. बीजेपी आएगी, रोजगार लाएगी.

तुष्टिकरण और कानून-व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था और तुष्टिकरण को भी मुद्दा बना रहे हैं. पीएम मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की रैली में कन्हैया लाल हत्याकांड की चर्चा कर गहलोत सरकार को घेरा. पीएम ने राजस्थान में जोधपुर दंगों से लेकर हर त्यौहार पर पत्थरबाजी की घटनाएं, दंगे, कर्फ्यू को लेकर भी हमला बोला और कहा कि सरकार आतंकियों के प्रति उदार हो गई है, अपराधियों को खुली छूट दे दी है. राजस्थान तुष्टिकरण की राजनीति को समझ रहा है. पीएम ने एक अन्य रैली में कहा कि देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में कौन सा राज्य टॉप पर है? हमारा प्यारा राजस्थान.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP में 17 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे, चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर भी कानून-व्यवस्था को लेकर हमला बोला. उन्होंने बस्तर जिले के जगदलपुर में छत्तीसगढ़ सरकार को घेरते हुए कहा कि कभी-कभी तो लगता है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अपराध को लेकर प्रतिस्पर्धा चल रही है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ की हालत खराब कर दी है. 

बीमारू राज्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह के नेतृत्व वाली 10 साल की कांग्रेस सरकार का कार्यकाल याद दिलाया. उन्होंने कहा कि गलती से भी कांग्रेस को अगर मौका मिल गया तो मध्य प्रदेश को फिर से बीमारू राज्य देगी. बड़ी मुश्किल से राज्य को बीजेपी सरकार विकास की राह पर लेकर आई है.

डबल इंजन सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, तेलंगाना तक की रैलियों में डबल इंजन सरकार की बात कर रहे हैं. पीएम मध्य ने मध्य प्रदेश की रैली में विकास को अटकने, भटकने से बचाने के लिए फिर से बीजेपी सरकार को जरूरी बताया. वहीं राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना जहां बीजेपी विपक्ष में है, वहां की सरकार पर तेज विकास में बाधक बनने का आरोप लगाया.

Advertisement
सनातन से लेकर भ्रष्टाचार तक, कांग्रेस पर हमलावर हैं पीएम मोदी (फाइल फोटो)
सनातन से लेकर भ्रष्टाचार तक, कांग्रेस पर हमलावर हैं पीएम मोदी (फाइल फोटो)

पीएम हर राज्य में डबल इंजन सरकार और तेज विकास की बात कर रहे हैं. पीएम मोदी ने हाल के दिनों में जिस चुनावी राज्य का दौरा किया है, वहां हजारो करोड़ रुपये की लागत से विकास परियोजनाओं का शिलान्यास या लोकार्पण किया है. कहा जा रहा है कि ये पीएम मोदी की ओर से विकास के एजेंडे को सेट करने की कोशिश है.

केंद्र की उपलब्धियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में से जहां भी गए, केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. पीएम मोदी ने13 करोड़ से अधिक गरीबों को गरीबी रेखा के बाहर लाने को बड़ी उपलब्धि बताया. पीएम ने जी-20 और चंद्रयान-3 अभियान की सफलता, दुनिया में भारत के बढ़े मान, भारत की अर्थव्यवस्था के दुनिया में पांचवे नंबर पर पहुंच जाने का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में केंद्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं को सभी के लिए सुलभ बनाने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों, नए एम्स खोलने की भी चर्चा की.

मोदी की गारंटी

कांग्रेस हर चुनावी राज्य में हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के फॉर्मूले को लेकर जा रही है. मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गारंटी कार्ड चल दिया है. कांग्रेस की ओर से दी जा रही गारंटी के जवाब में अब पीएम मोदी भी अपनी हर रैली में गारंटी दे रहे हैं. पीएम मोदी ने एक रैली में कहा कि आपने मेरा नौ साल का ट्रैक रिकॉर्ड देखा है. मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी पूरी होने की गारंटी.

Live TV

Advertisement
Advertisement