scorecardresearch
 

बेगूसराय: PM मोदी ने कहा- 'बिग बॉस' का घर हो गया है महास्वार्थ का महागठबंधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के बेगूसराय में आयोजित चुनावी रैली में एक बार फिर नीतीश-लालू की जोड़ी को निशाने पर लिया और कहा कि 60 साल तक बिहार को तबाह करने वाले सभी लोग एक हो गए हैं. महागठबंधन की बुनियाद पर सवाल उठाते हुए पीएम ने कहा कि यह महास्वार्थ बंधन है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के बेगूसराय में आयोजित चुनावी रैली में एक बार फिर नीतीश-लालू की जोड़ी को निशाने पर लिया और कहा कि 60 साल तक बिहार को तबाह करने वाले सभी लोग एक हो गए हैं. महागठबंधन की बुनियाद पर सवाल उठाते हुए पीएम ने कहा कि यह महास्वार्थ बंधन है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार सभी के लिए एक होती है चाहे वह अमीर हों या फिर गरीब लेकिन बिहार में गरीबी के नाम पर सिर्फ चुनाव लड़े गए, विकास की झलक कभी नहीं दिखी. गरीब, गरीब ही बना रहा. अगर पिछली सरकारों ने गरीबों के हित में थोड़ा भी काम किया होता तो देश में गरीबी इस तरह नहीं बढ़ती.

'मां-बेटी का सम्मान भी नहीं बचा'
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 साल के शासन में बिहार में जो जंगलराज कायम हुआ उससे मां-बेटी का सम्मान नहीं बचा. सड़कें नहीं बनीं. उन्होंने कहा कि 35 साल कांग्रेस और 25 साल तक बड़े भाई-छोटे भाई ने बिहार पर राज किया. इतने सालों में सरकार ही हालत जिस तरह खराब रही उसके बाद क्या उन पर दोबारा भरोसा किया जा सकता है?

Advertisement

मोदी ने कहा, बिहार को सड़क चाहिए, रोजगार चाहिए तो जंगलराज को मौका नहीं देना चाहिए. अब बिहार को सिर्फ विकासराज चाहिए. उन्होंने कहा कि लालूजी के 1990 के बयान निकाल लीजिए, वही बातें आज भी करते हैं, कुछ बदलाव नहीं आया. पीएम ने कहा कि महा स्वार्थ का महागठबंधन बिग बॉस का घर हो गया है.

Advertisement
Advertisement