दिल्ली के दंगल में मंगलवार को एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. रोहिणी के जापानी पार्क में रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दिल्ली में प्रधानमंत्री की ये तीसरी जनसभा है. इसके साथ ही बीजेपी मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए विजन डॉक्यूमेंट भी जारी कर सकती है. पार्टी घोषणा पत्र की जगह विजन डॉक्यूमेंट के जरिए जनता के सामने अपनी सोच का खाका रखने वाली है.
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में चुनावी जंग के तेज होने के कारण अमित शाह और अरुण जेटली ने जिला प्रवक्ताओं को जरूरी निर्देश दिया है. इसके तहत अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के खिलाफ चुनावी हमला तेज करने के निर्देश दिए गए हैं.
विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र नहीं जारी करने के विवाद के बीच बीजेपी मंगलवार दोपहर 12:30 बजे विजन डॉक्यूमेंट जारी कर सकती है. इसमें दिल्ली के लिए योजनाओं का जिक्र होगा. इसे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पेश कर सकते हैं. दिल्ली के चुनावी दंगल में अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं. लिहाजा बीजेपी जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट से कई उम्मीदें बंधी हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा करती है या नहीं. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी के पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं है इसलिए वह घोषणापत्र नहीं ला रही है. दिल्ली चुनाव को लेकर 'आप' ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. पिछली बार दिल्ली को सस्ती बिजली का वादा करने वाली पार्टी ने इस बार फ्री वाई-फाई का वादा किया गया है.