scorecardresearch
 

गया में फाड़े गए PM मोदी के पोस्टर, गिरिराज ने प्रशासन पर लगाया आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया में रविवार को होने वाली रैली से पहले ही एक विवाद खड़ा हो गया है. गया में मोदी के पोस्टर फाड़े गए हैं. बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की मिलीभगत से पोस्टर फाड़े गए.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया में रविवार को होने वाली रैली से पहले ही एक विवाद खड़ा हो गया है. गया में मोदी के पोस्टर फाड़े गए हैं. बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की मिलीभगत से पोस्टर फाड़े गए.

Advertisement

PM मोदी अपने दूसरे परिवर्तन रैली के लिए रविवार को एक बार फिर बिहार जा रहे हैं. इस बार मोदी गया के गांधी मैदान में हुंकार भरेंगे.

गया एनडीए के नए सहयोगी जीतनराम मांझी का गढ़ है. यह इलाका महादलितों के गढ़ के तौर पर भी जाना जाता है. पीएम मोदी दिन के 1 बजे रैली को संबोधित करेंगे, जहां करीब 10 जिलों के लोग मोदी को सुनने आ रहे हैं. रैली की तैयारी जोरों पर है. बीजेपी एक बार फिर भारी भीड़ जुटने की उम्मीद कर रही है.

ये रहा मोदी का व्यस्त कार्यक्रम...
प्रधानमंत्री मोदी करीब 12 बजकर 15 मिनट पर गया एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां से वे सीधे गया के गांधी मैदान सड़क के जरिए आऐंगे. मोदी के संबोधन का वक्त 1 बजे दिन में रखा गया है. करीब 2:15 बजे मोदी अपनी सभा खत्म करके दिल्ली वापस हो जाएंगे.

Advertisement

4 परिवर्तन रैलियों में दूसरी रैली
प्रधानमंत्री का यह दौरा पूरी तरह राजनीतिक है. इसमें एक भी सरकारी कार्यक्रम नहीं रखा गया है. प्रधानमंत्री मोदी की पहले से तय 4 परिवर्तन रैलियों में यह दूसरी रैली है. तीसरी रैली 18 अगस्त को सहरसा में होगी, जबकि चौथी रैली 30 अगस्त को हो सकती है.

बीजेपी ने मोदी की रैली के लिए खास तैयारियां की हैं. गया और आसपास के 10 जिलों में बीजेपी के 100 से अधिक परिवर्तन रथ घूम रहे हैं, जिसके माध्यम से मोदी की रैली के लिए न्योते दिए जा रहे हैं. बीजेपी ने बिहार को चार जोन में बांटा है. गया की रैली 10 जिलों की रैली है, जिसमें पटना, आरा, बक्सर, कैमूर, सासाराम, अरवल, जहानाबाद, नवादा, नालंदा और पटना की भीड़ जुटेगी.

मोदी की सुरक्षा की पूरी तैयारी
गया नक्सलियों और आतंकियों के लिए सबसे मुफीद इलाकों में से एक समझा जाता है. मोदी की रैली से पहले गया में विस्फोटकों का जखीरा मिल चुका है, जबकि नक्सलियों ने बंद का भी आह्वान कर रखा है. ऐसे में मोदी की सुरक्षा सबसे ऊपर है. राज्य के मुख्य सचिव और गृह सचिव मोदी की सुरक्षा की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं, जबकि आला अधिकारी कैंप कर रहे हैं.

Advertisement

बिहार पुलिस ने मोदी के तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की है. गांधी मैदान को कई पहले ही सील किया जा चुका है. सुबह मॉर्निंग वॉक करने पर भी पाबंदी लगाई जा चुकी है.

बीजेपी ने इस रैली का प्रबंधन गिरिराज सिंह और रामकृपाल यादव के हाथों में सौपा है, जो लगातार रैली की जगह पर कैंप कर रहे हैं. एनडीए की इस रैली में रामविलास पासवान, जीतनराम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा भी अपनी पूरी ताकत के साथ शामिल होंगे, क्योंकि इसी बहाने सहयोगी दल भी अपनी ताकत दिखाएंगे.

Advertisement
Advertisement