प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पढ़ाई, कमाई और दवाई से बिहार के लोगों की किस्मत बदलेगी. पीएम मोदी ने मधुबनी के बाद कटिहार में रैली के दौरान यह बात कही.
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर इस प्रदेश को बिजली, पानी और सड़कें मिल जाएं, तो यह काफी तरक्की कर लेगा. उन्होंने कहा कि अगर पानी किसानों को मिल गया, तो वे फसलों का भरपूर उत्पादन करेंगे. बिजली से विकास को बढ़ावा मिलेगा और सड़कों के जरिए पर्यटन बढ़ेगा.
Nitish babu ne bijli ka vaada kiya tha, bijli aayi kya? :PM Modi addressing a rally in Katihar #BiharPolls pic.twitter.com/32cdv7MqQL
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
'...कमल उतना ही खिलेगा'
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बिहार में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं, पर पर्यटक आज नहीं आते, क्योंकि मौजूदा सरकार ने इसके लिए वातावरण नहीं बनाया.' उन्होंने महागठबंधन के नेताओं को चुनौती देते हुए कहा, 'लालू-नीतीश चाहे जितना भी कीचड़ फेंक लें, कमल उतना खिलेगा.'
मधुबनी में बोले- विरोधी कांप रहे हैं
बिहार में चौथे दौर के मतदान के बीच PM मोदी मधुबनी में भी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में पराजय के डर से विरोधी कांप रहे हैं.
बदलाव बिना नहीं बदलेगा आपका भाग्य
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सत्ता में बदलाव के बिना लोगों का भाग्य नहीं बदलेगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि NDA उम्मीदवार बिहार का भाग्य बदल देंगे. नीतीश सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, 'ये सरकार गरीबों की बात सुनने को तैयार नहीं है. इसने प्रदेश को बदहाल करके रखा है.'
CM नीतीश पर किया तंज
PM मोदी ने कहा कि यहां की महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर मुझसे गुहार लगाई है. उन्होंने मंच से कागजात दिखाते हुए कहा कि इस आवेदन पर महिलाओं ने अंगूठे लगाए हैं. उन्होंने तंज किया कि अगर CM नीतीश कुमार ने हालात सुधारे होते, पर कागज पर महिलाओं के दस्तखत होते, अंगूठे के निशान नहीं.
Ye jungle raj aur jantar-mantar ko ikhatta mat hone do warna tabahi key siwa aapke naseeb kuch nahi aane wala hai:PM pic.twitter.com/NGtMtx3Iny
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
PM मोदी कर रहे ताबड़तोड़ रैलियां
पीएम मोदी बिहार में BJP को विधानसभा का चुनावी दंगल जिताने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. वे अब तक कई जिलों में ताबड़तोड़ रैलियां कर चुके हैं. चुनाव में JDU-RJD व कांग्रेस के महागठबंधन और BJP की अगुवाई वाले NDA के बीच जबरदस्त टक्कर है.
8 नवंबर को आएगा रिजल्ट
गौरतलब है कि इस बार बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान हो रहा है. इससे पहले 3 चरणों में 131 सीटों के लिए मतदान हो चुका है. 5 नवंबर को पांचवें चरण का मतदान होना है. सभी सीटों की मतगणना आठ नवंबर को होगी.