असम में चुनावी सरगर्मी तेज हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाय वाले बयान को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री असम की चाय की तारीफ करते हैं लेकिन चाय के बागानों में काम करने वालों के लिए कुछ नहीं किया.
Congress President Sonia Gandhi addressing a rally in Sivasagar(Assam) pic.twitter.com/DiiYk2UJEK
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016
उन्होंने कहा, 'मोदी जी सिर्फ चाय की तारीफ करते हैं, लेकिन कांग्रेस को उन लोगों की फिक्र है जो चाय के बागानों में काम करते हैं. गोगोईजी ने उन लोगों की मजदूरी बढ़ाई है.'
PM praises Assam tea, but he has done nothing to improve the plight of Assam tea garden workers-Sonia Gandhi
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016
विजय माल्या के बहाने सरकार पर हमला बोलते हुए सोनिया गांधी ने कहा, 'जिन्होंने बैंकों से हजारों करोड़ का कर्ज लिया उन्हें कैसे भागने दिया गया?'
Jinhone banks se hazaaron ka karz liya unhe aap ne kaise bhaagne diya?-Sonia Gandhi pic.twitter.com/1R1c0Ryl4u
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016