प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी ने एक पूर्व मीडिया सलाहकार द्वारा किए गए क्षति पहुंचाने वाले दावों का जवाब देते हुए आज कहा कि आर्थिक आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कमजोर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दशक में अभूतपूर्व विकास हुआ है.
पचौरी ने इस बात पर खेद जताया कि लोगों को सरकार की उपलब्धियों के सभी पहलुओं की जानकारी नहीं हो रही है क्योंकि मीडिया की अलग प्राथमिकताएं हैं. उन्होंने यह दिखाने के लिए संवाददताओं के समक्ष विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित आर्थिक आंकड़े रखे कि गत 10 वर्षों के दौरान प्रगति हुई है.
पचौरी ने कहा कि जीडीपी और प्रति व्यक्ति आय में गत 10 वर्षों के दौरान तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई है. गांवों में न्यूनतम मजदूरी में भी तीन गुना वृद्धि हुई है. यह सब दिखाता है कि सरकार लगातार काम कर रही है लेकिन लोगों को इस कार्य के बारे में जानकारी नहीं हो रही है क्योंकि मीडिया की अलग प्राथमिकताएं हैं.
उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री कमजोर होते तो हमारे देश से संबंधित आर्थिक आंकड़े मजबूत नहीं होते. ये आंकड़े बताते हैं कि प्रधानमंत्री काम कर रहे थे और उनका हमेशा से ही यह मानना रहा है कि उनका काम उनके लिए बोलेगा.