AAP नेता कुमार विश्वास बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी पर अपनी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करके विवादों में फंस गए हैं.
बीजेपी का आरोप है कि कुमार विश्वास ने चुनावी रैली में किरण बेदी के खिलाफ महिला विरोधी टिप्पणी की. इस बारे में किरण बेदी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी ने इस बारे में चुनाव आयोग से भी शिकायत की. किरण बेदी ने शनिवार को ट्वीट करके खुद यह जानकारी दी.
A police complaint has been lodged against Kumar Vishwas' sexist comments at a recent rally in the presence of their leadership.
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) January 31, 2015
BJP leaders Shaina NC, M Lekhi, Shazia Ilmi, N Sitharaman & S Upadhyay to meet EC to file complain agnst K Vishwas pic.twitter.com/F8IjTV0NUX
— ANI (@ANI_news) January 31, 2015
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में बीजेपी की एक टीम ने चुनाव आयोग के सामने कुमार विश्वास से शिकायत की. बीजेपी का कहना है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है.कुमार विश्वास ने क्या कहा, यह अभी साफ नहीं है. हालांकि पार्टी उनके बचाव में उतर आई है. AAP नेता आशुतोष ने कहा, 'कुमार विश्वास ने कुछ गलत नहीं कहा. किरण बेदी जिस पार्टी में गई हैं, वहां लड़कियों को जींस पहनने से भी मना किया जाता है.'