scorecardresearch
 

BJP का आरोप, कुमार विश्वास ने किरण बेदी पर की अभद्र टिप्पणी, पुलिस और EC से BJP की शिकायत

AAP नेता कुमार विश्वास बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी पर अपनी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करके विवादों में फंस गए हैं.

Advertisement
X
Kumar Vishwas
Kumar Vishwas

AAP नेता कुमार विश्वास बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी पर अपनी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करके विवादों में फंस गए हैं.

Advertisement

बीजेपी का आरोप है कि कुमार विश्वास ने चुनावी रैली में किरण बेदी के खिलाफ महिला विरोधी टिप्पणी की. इस बारे में किरण बेदी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी ने इस बारे में चुनाव आयोग से भी शिकायत की. किरण बेदी ने शनिवार को ट्वीट करके खुद यह जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में बीजेपी की एक टीम ने चुनाव आयोग के सामने कुमार विश्वास से शिकायत की. बीजेपी का कहना है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है.

कुमार विश्वास ने क्या कहा, यह अभी साफ नहीं है. हालांकि पार्टी उनके बचाव में उतर आई है. AAP नेता आशुतोष ने कहा, 'कुमार विश्वास ने कुछ गलत नहीं कहा. किरण बेदी जिस पार्टी में गई हैं, वहां लड़कियों को जींस पहनने से भी मना किया जाता है.'

Advertisement
Advertisement