विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया के विवादास्पद बयान से बैकफुट पर आई बीजेपी को अब नरेंद्र मोदी का सहारा मिला है. बीजेपी के पीएम उम्मीदवार मोदी ने खुद सामने आकर तोगड़िया के बयान की निंदा की है. किसी का नाम लिए बिना उन्होंने ट्विटर पर 'ऐसे किसी भी' गैर-जिम्मेदाराना बयान को खारिज करने की बात कही है.
I disapprove any such irresponsible statement & appeal to those making them to kindly refrain from doing so.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2014
Petty statements by those claiming to be BJP's well wishers are deviating the campaign from the issues of development & good governance.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2014
मोदी ने ट्विटर पर किसी का नाम नहीं लिया, पर स्पष्ट है कि उन्होंने यह बात तोगड़िया के विवादास्पद बयान के संबंध में कही है. गौरतलब है कि प्रवीण तोगड़िया एक वीडियो में अपने कार्यकर्ताओं को मुसलमानों के घर पर कब्जा करने के लिए उकसाते दिख रहे हैं. मोदी ने लिखा, 'बीजेपी का शुभचिंतक होने का दावा करने वाले कुछ ऐसे बयानों से चुनाव अभियान को भटका रहे हैं.'
कांग्रेस ने मोदी के ट्वीट को 'घड़ियाली आंसू' करार दिया है. पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि बीजेपी ने गिरिराज सिंह का टिकट तो रद्द किया नहीं, इसलिए उनकी निंदा घड़ियाली आंसू ही है. वहीं बीएसपी प्रमुख मायावती ने इस पूरी बयानबाजी को मिली-जुली साजिश करार दिया.
तोगड़िया के खिलाफ FIR दर्ज
'हेट स्पीच' के मामले में तोगड़िया मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. चुनाव आयोग ने वह वीडियो टेप तलब किया है. आयोग के निर्देश के बाद गुजरात के भावनगर में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है. भावनगर के पुलिस एसपी मनिंदर सिंह पवार ने पीटीआई को बताया, 'हमने तोगड़िया की कथित हेट स्पीच के मामले में जांच शुरू कर दी है.'
बीजेपी ने खुद को तोगड़िया के बयान से अलग कर लिया है. हालांकि विपक्षी पार्टियां और सोशल मीडिया का एक हिस्सा बीजेपी को घेरने लगा है. हालांकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रवीण तोगड़िया का बचाव करते हुए कि इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की बात कही है. कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने तोगड़िया के बयान की आलोचना की है, जबकि प्रवीण तोगड़िया ने इसे अपने खिलाफ साजिश करार देते हुए मीडिया संस्थानों को कानूनी नोटिस भेज दिया है.
कानून का भी मखौल उड़ाया तोगड़िया ने?
हिंदू बहुल इलाके से एक मुसलमान को भगाने के मामले पर प्रवीण तोगड़िया इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं, 'घर पर जबरदस्ती कब्जा कर लें, इसके बाद सालों तक केस चलता रहेगा.'
उन्होंने मुस्लिम परिवार को 48 घंटे में घर खाली करने की चेतावनी दी और कहा, 'अगर ऐसा नहीं होता है तो उसके ऑफिस पत्थर, टायर और टमाटर लेकर पहुंच जाएं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. सालों केस चलेगा, राजीव गांधी के हत्यारों को भी फांसी नहीं हुई.' वीएचपी नेता ने दावा किया कि वह अतीत में ऐसा कर चुके हैं.
कांग्रेस ने इस बयान को पागलपन करार दिया है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि प्रवीण तोगड़िया का इलाज कराने की जरूरत है. बीजेपी ने खुद को इस बयान से अलग करते हुए कहा है कि प्रवीण तोगड़िया भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नहीं हैं.