महाराष्ट्र में चुनावी जंग की बिसात बिछ चुकी है. राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर 15 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में कुल 4,117 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे. कमोबेश सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से अपने प्रचार अभियान में जुट गई हैं.
चुनाव आयोग को कुल 7,646 नामांकन-पत्र प्राप्त हुए थे जिसमें जांच-पड़ताल के बाद 6,496 को मान्य पाया गया. इनमें से 2,379 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया जिससे चुनावी मैदान में कुल 4,117 उम्मीदवार रह गए. गुरुवार नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था. नांदेड़ दक्षिण सीट पर सबसे ज्यादा 39 उम्मीदवार हैं जबकि गुहाघर और अकोले सीटों पर सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार हैं.
राज्य के 9,1427 मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए 8.33 करोड़ मतदाता योग्य हैं. मतगणना 19 अक्टूबर को होगी.