scorecardresearch
 

तीन मार्च को चुनाव के लिए राजनैतिक पार्टियां तैयार

गोवा में तीन मार्च को चुनाव कराए जाने के निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद राजनैतिक पार्टियों की गतिविधियों में आगामी दिनों में तेजी आने की उम्मीद है.

Advertisement
X

गोवा में तीन मार्च को चुनाव कराए जाने के निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद राजनैतिक पार्टियों की गतिविधियों में आगामी दिनों में तेजी आने की उम्मीद है.

Advertisement

मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी ने दिल्ली में गोवा सहित पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा की.

घोषणा का स्वागत करते हुए राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा समेत सभी राजनैतिक दलों ने कहा कि वे चुनाव के लिए तैयार हैं. गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष शिरोडकर ने कहा कि राकांपा के साथ चुनावों के लिए पार्टी तैयार है. राज्य में करीब 10 लाख पंजीकृत मतदाता हैं.

Advertisement
Advertisement