झारखंड और जम्मू कश्मीर में महीने भर चली वोटिंग के बाद मंगलवार को वोटों की गिनती के साथ दोनों राज्यों में भावी सरकार की तस्वीर बनने लगी है. झारखंड में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. दूसरी ओर जम्मू कश्मीर में बीजेपी को फायदा हुआ है. हालांकि उसे पीडीपी सहित दूसरी अन्य पार्टियों से कड़ी टक्कर मिल रही है. राज्य में गठबंधन सरकार के आसार बन रहे हैं.
चुनाव परिणाम के रुझानों को देखने के बाद सियासी हलकों से प्रतिक्रियाएं आनी तेज हो गई है. यहां पढ़िए दोनों राज्यों के रुझानों, परिणामों और भावी सरकार के गठन पर सियासी दलों के बयान...
बीजेपी जम्मू कश्मीर और झारखंड दोनों प्रदेशों में सरकार बनाएगी. सवाल यह है कि जम्मू-कश्मीर में उसका सहयोगी कौन होगा, नेशनल कॉन्फ्रेंस या पीडीपी?
राजनाथ सिंह, गृहमंत्री
पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस दोनों के लिए हमारे दरवाजे खुले है, एग्जिट पोल के अनुमान फेल हो गए हैं. जम्मू कश्मीर में बीजेपी और मोदी की कोई लहर नहीं है.
गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस
Ghulam Nabi Azad: The way exit polls showed that BJP / PDP is making a clean sweep it isn't so. pic.twitter.com/T5aSbx4dul
— ANI (@ANI_news) December 23, 2014
झारखंड में एक स्थिर सरकार बनने जा रही है, कहां है जनता परिवार, लालू यादव और नीतीश कुमार, झारखंड में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
रविशंकर प्रसाद, बीजेपी नेता
देश को विकास चाहिए और विकास के लिए नरेंद्र मोदी का साथ चाहिए.
प्रकाश जावडेकर, केंद्रीय मंत्री, बीजेपी नेता
स्पष्ट है कि झारखंड में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है, जबकि उम्मीद है कि पार्टी जम्मू कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.
राम माधव, बीजेपी नेता
In Jharkhand clearly can see that we are forming Govt,hopefully will emerge as the largest party in J&K : Ram Madhav pic.twitter.com/n5MoSJmcjG
— ANI (@ANI_news) December 23, 2014
यह शुरुआती रुझान हैं, गिनती जारी है. मैं खुश हूं देखिए क्या होता है.
सज्जाद लोन, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी
These are just early trends, counting still in progress,but am happy,lets see what happens: Sajjad Lone #PollResults pic.twitter.com/xFPo7G6CW4
— ANI (@ANI_news) December 23, 2014
जम्मू कश्मीर में सरकार गठन के लिए नरेंद्र मोदी और मुफ्ती मोहम्मद सईद को बात करनी चाहिए. बीजेपी और पीडीपी साथ आएं.
नईम अख्तर, पीडीपी
Congratulations to Ashraf Mir for his victory in Sonwar. I wish him & the people all good luck for the next 6 years. He's now my local MLA.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) December 23, 2014
झारखंड में बीजेपी की सरकार बनना कोई खबर नहीं है.
नीतीश कुमार, नेता, जेडीयू और जनता परिवार
Reporter: Sir, Jharkhand mai BJP ki sarkar ban rahi hai...
Nitish Kumar: Arre isme kaunsi khabar hai?
#PollResults
— ANI (@ANI_news) December 23, 2014