बीजेपी सांसद आरके सिंह के पैसे देकर अपराधियों को टिकट देने के आरोप पर बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया. मामला बढ़ता देख गृह मंत्री राजनाथ सिंह को सफाई देनी पड़ी. राजनाथ ने इस मुद्दे पर ज्यादा बात नहीं की. सिर्फ इतना ही कहा कि बीजेपी में सीटों का बंटवारा सोच-समझकर न्यायपूर्ण तरीके से किया जाता है.
सुशील मोदी बोले- हर चुनाव में लगते हैं ऐसे आरोप
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने आरके सिंह के आरोप को निराधार बताया. साथ ही कहा कि इस तरह के आरोप हर चुनाव के बाद हमें झेलने पड़ते हैं. यह कोई पहली बार नहीं है. बीजेपी ने किसी भी क्रिमिनल को टिकट नहीं दिया है.
Allegations put on us are baseless. BJP has not given ticket to criminals: Sushil Modi, BJP on RK Singh pic.twitter.com/rPgiu7HGTt
— ANI (@ANI_news) September 26, 2015
सिंह के फोन न उठाने के आरोप पर मोदी ने कहा कि मैंने उनका फोन कॉल नहीं देखा. हो सकता है मुझसे छूट गया हो. मैंने लिस्ट देखी, लेकिन उनका कोई फोन कॉल नहीं था.
चिराग बोले- ये बीजेपी का अंदरूनी मामला
बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी एलजेपी के सांसद और रामविलास पासवान के बेटे चिराग ने मामले पर कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का अंदरूनी मामला है. वह इस पर पहले ही सफाई दे चुकी है.
This is BJP's internal matter. BJP has already clarified for the same: Chirag Paswan, LJP on RK Singh pic.twitter.com/ifNqP1RP7i
— ANI (@ANI_news) September 26, 2015
हालांकि आरके सिंह ने एलजेपी में भी अपराधियों को टिकट देने की बात कही थी. लेकिन चिराग ने इस पर भी कुछ नहीं कहा.
पप्पू यादव बोले- सबकी दुकान खुली है
तीसरे मोर्चे में शामिल पप्पू यादव ने कहा कि मुझे छोड़कर सबकी दुकान खुली है. जगदीशपुर में 3 करोड़ रुपये में एक रैंजर को टिकट दे दिया गया. हर पार्टी पैसे लेकर अपराधियों को टिकट दे रही है. आरा में तो तकरीबन हर पार्टी ने अपना टिकट बेचा है.