scorecardresearch
 
Advertisement

LIVE: हरियाणा में और मजबूत हुई बीजेपी, निर्दलीय सावित्री जिंदल समेत तीन विधायकों ने दिया समर्थन

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 अक्टूबर 2024, 4:37 PM IST

Haryana and Jammu Kashmir Political updates Live: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजों के बाद अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि दोनों जगह नए मुख्यमंत्री कब सीएम पद की शपथ लेते हैं. इस बीच हरियाणा में सीएम पद के लिए बयानबाजी भी शुरू हो गई है.

Nayab Singh Saini/Omar Abdullah Nayab Singh Saini/Omar Abdullah

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ हो गई है. 90 सीटों वाले हरियाणा में बीजेपी ने 48 सीटें जीती हैं, जो बहुमत के आंकड़े से 2 ज्यादा है. यानी इन नतीजों ने तय कर दिया है कि इस बार भी राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

जम्मू-कश्मीर की बात करें तो यहां की 90 सीटों में से नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत दर्ज की है. यहां जादुई आंकड़ा पार करने वाले NC-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी. इस बीच नेशनल कांफ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला कह चुके हैं, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला सूबे के मुख्यमंत्री बनेंगे.

4:37 PM (4 महीने पहले)

आज शाम चुनाव आयोग जाएगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

Posted by :- Nitin

हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल आज शाम 6 बजे निर्वाचन आयोग (ECI) जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में केसी वेणुगोपाल, भूपिंदर सिंह हुड्डा, अशोक गहलोत, प्रताप सिंह बाजवा, अजय माकन, पवन खेड़ा और उदय भान शामिल हैं. कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 37 सीटें जीतीं हैं.
 

4:31 PM (4 महीने पहले)

हिसार से निर्दलीय MLA सावित्री जिंदल ने BJP को दिया समर्थन

Posted by :- Nitin

हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हिसार के विकास के लिए मैंने बीजेपी सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है. 

2:29 PM (4 महीने पहले)

हरियाणा में बीजेपी को मिले दो और विधायक

Posted by :- akshay shrivastava

हरियाणा में जीत से गदगद बीजेपी को दो और विधायक मिल गये हैं. निर्दलीय विधायक राजेश जून और देवेंद्र कादियान ने धर्मेंद्र प्रधान और अन्य भाजपा नेताओं से मुलाकात की और इसके बाद दोनों ही भाजपा में शामिल हो गए हैं.

12:21 PM (4 महीने पहले)

धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करेंगे 3 निर्दलीय विधायक

Posted by :- akshay shrivastava

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीते तीन निर्दलीय विधायक सवित्री जिंदल, देवेंद्र कादियान और राजेश जून हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत बीजेपी आलाकमान से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
10:21 AM (4 महीने पहले)

पीएम मोदी से मिलने पहुंचे नायब सिंह सैनी

Posted by :- akshay shrivastava

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली में उनके आवास पहुंचे. बता दें कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी को जीत मिली है.

 

10:01 AM (4 महीने पहले)

उमर अब्दुल्ला की पार्टी में शामिल होगा निर्दलीय हिंदू विधायक

Posted by :- akshay shrivastava

जम्मू-कश्मीर में जीत के बाद नेशनल कांफ्रेंस को एक हिंदू विधायक मिलने जा रहा है. दरअसल, इंदरवाल विधानसभा सीट से जीते निर्दलीय उम्मीदवार प्यारे लाल नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने जा रहे हैं. उनका एनसी में शामिल होना तय है.

(इनपुट: सुनीज जी भट्ट)

9:30 AM (4 महीने पहले)

हरियाणा में कांग्रेस बन गई थी बापू-बेटा पार्टी: किरण चौधरी

Posted by :- akshay shrivastava

हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद अब बीजेपी नेताओं ने पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. बीजेपी सांसद किरण चौधरी ने कहा है कि हरियाणा में तो कांग्रेस सिर्फ बापू-बेटा पार्टी बन गई थी. सिर्फ बाप-बेटे दिख रहे थे और कोई नहीं. इसलिए हरियाणा में जनता ने इनको हराया. कुमारी शैलजा के बारे में इन्होंने कैसी बातें की थी. शर्म आती है उनकी भाषाओं से, जो उन्होंने महिलाओं के खिलाफ इस्तेमाल की थी.
 

9:05 AM (4 महीने पहले)

पीएम मोदी ने नायब सिंह सैनी को फोन पर दी बधाई

Posted by :- akshay shrivastava

हरियाणा में बीजेपी की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नायब सिंह सैनी को फोन किया. पीएम मोदी ने फोन पर सैनी को बधाई भी दी. बता दें कि सैनी इस समय दिल्ली में हैं और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सकते हैं.

(इनपुट: मनजीत सहगल)

8:26 AM (4 महीने पहले)

दक्षिण हरियाणा को मिलना चाहिये सीएम पद: राव इंद्रजीत

Posted by :- akshay shrivastava

हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सीएम पद को लेकर बयान दिया है. राव इंद्रजीत ने कहा है कि मुख्यमंत्री पद दक्षिण हरियाणा को मिलना चाहिये. उन्होंने आगे कहा,'मैंने जिनको टिकट दिलवाई थी, सभी जीत गए हैं. दक्षिण हरियाणा ने तीन बार भाजपा की सरकार बनाई है. पार्टी को भी तवज्जो देनी चाहिए.'

 

Advertisement
Advertisement