हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ हो गई है. 90 सीटों वाले हरियाणा में बीजेपी ने 48 सीटें जीती हैं, जो बहुमत के आंकड़े से 2 ज्यादा है. यानी इन नतीजों ने तय कर दिया है कि इस बार भी राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
जम्मू-कश्मीर की बात करें तो यहां की 90 सीटों में से नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत दर्ज की है. यहां जादुई आंकड़ा पार करने वाले NC-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी. इस बीच नेशनल कांफ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला कह चुके हैं, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला सूबे के मुख्यमंत्री बनेंगे.
हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल आज शाम 6 बजे निर्वाचन आयोग (ECI) जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में केसी वेणुगोपाल, भूपिंदर सिंह हुड्डा, अशोक गहलोत, प्रताप सिंह बाजवा, अजय माकन, पवन खेड़ा और उदय भान शामिल हैं. कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 37 सीटें जीतीं हैं.
हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हिसार के विकास के लिए मैंने बीजेपी सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है.
हरियाणा में जीत से गदगद बीजेपी को दो और विधायक मिल गये हैं. निर्दलीय विधायक राजेश जून और देवेंद्र कादियान ने धर्मेंद्र प्रधान और अन्य भाजपा नेताओं से मुलाकात की और इसके बाद दोनों ही भाजपा में शामिल हो गए हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीते तीन निर्दलीय विधायक सवित्री जिंदल, देवेंद्र कादियान और राजेश जून हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत बीजेपी आलाकमान से मुलाकात करेंगे.
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली में उनके आवास पहुंचे. बता दें कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी को जीत मिली है.
जम्मू-कश्मीर में जीत के बाद नेशनल कांफ्रेंस को एक हिंदू विधायक मिलने जा रहा है. दरअसल, इंदरवाल विधानसभा सीट से जीते निर्दलीय उम्मीदवार प्यारे लाल नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने जा रहे हैं. उनका एनसी में शामिल होना तय है.
(इनपुट: सुनीज जी भट्ट)
हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद अब बीजेपी नेताओं ने पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. बीजेपी सांसद किरण चौधरी ने कहा है कि हरियाणा में तो कांग्रेस सिर्फ बापू-बेटा पार्टी बन गई थी. सिर्फ बाप-बेटे दिख रहे थे और कोई नहीं. इसलिए हरियाणा में जनता ने इनको हराया. कुमारी शैलजा के बारे में इन्होंने कैसी बातें की थी. शर्म आती है उनकी भाषाओं से, जो उन्होंने महिलाओं के खिलाफ इस्तेमाल की थी.
हरियाणा में बीजेपी की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नायब सिंह सैनी को फोन किया. पीएम मोदी ने फोन पर सैनी को बधाई भी दी. बता दें कि सैनी इस समय दिल्ली में हैं और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सकते हैं.
(इनपुट: मनजीत सहगल)
हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सीएम पद को लेकर बयान दिया है. राव इंद्रजीत ने कहा है कि मुख्यमंत्री पद दक्षिण हरियाणा को मिलना चाहिये. उन्होंने आगे कहा,'मैंने जिनको टिकट दिलवाई थी, सभी जीत गए हैं. दक्षिण हरियाणा ने तीन बार भाजपा की सरकार बनाई है. पार्टी को भी तवज्जो देनी चाहिए.'