देश के पांच राज्यों में चुनावी संग्राम की तस्वीर एग्जिट पोल के आंकड़ों से साफ नजर आ रही है. आंकड़ों से जहां कई पार्टियों में मायूसी है तो कुछ पार्टियों में जश्न. कहीं उम्मीद के मुताबिक परिणाम देखा जा रहा है तो कहीं उम्मीद से बढ़कर.
पढ़ें- EXIT POLL: 5 राज्यों के सियासत की रिपोर्ट
एक्जिट पोल के आंकड़ों से इन राज्यों में किसी पार्टी को सत्ता मिल रही है तो किसी को सबक. साथ ही एक संदेश भी जो आगे चलकर पार्टियों को याद रखना चाहिए. पढ़िए, एग्जिट पोल के क्या हैं मायने-
1. असम में पहली बार बीजेपी की जीत राज्य में पार्टी के लिए संजीवनी का काम करेगी.
2. बीजेपी के जीतने से कांग्रेस के 15 साल के राज का अंत होता और यह पार्टी आलाकमान के लिए बड़ा सबक है. खासकर राहुल गांधी के लिए.
3. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की जबरदस्त वापसी लेफ्ट के लिए बड़ा झटका है.
4. बंगाल में लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को TMC से आधी सीटें भी मिलती नहीं दिख रहीं, जो उनके खोते जनाधार की तस्वीर है.
5. बंगाल में बीजेपी को सिर्फ 1 से 5 सीटें मिलती दिख रही हैं जो कि पीएम मोदी और अमित शाह के लिए चिंता का सबब है.
6. केरल में भी बीजेपी एक बार फिर अपनी पकड़ मजबूत करने से चूकती दिख रही है, यानी दक्षिण में बीजेपी का जनाधार मजबूत करने का सपना साकार नहीं हो रहा.
7. केरल में कांग्रेस गठबंधन को एलडीएफ ने यहां 93 साल के वीएस अच्युतानंदन के नेतृत्व में टक्कर दी और जीत की दहलीज पर नजर आ रहा है.
8. तमिलनाडु में करुणानिधि की DMK की वापसी का संकेत जयललिता के लिए बड़ा सबक है. पांच साल के कार्यकाल में राज्य ने जो उतार-चढ़ाव देखे कहीं न कहीं यह उसी का नतीजा है.
9. तमिलनाडु में भी बीजेपी को खाता मुश्किल से खुलता दिख रहा है, यानी पीएम मोदी की मेहनत पर पानी फिरेगा.
10. पुडुचेरी में DMK गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी को यहां भी झटका मिल रहा है जो अच्छा संकेत नहीं है.