बीफ पर सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही. एक तरफ राजनेता बयान देते हैं कि बेवजह इस मामले को बढ़ाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ खुद नेताओं की ही बयानबाजी थम नहीं रही. अब इसमें नया नाम जुड़ा है आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का. उन्होंने अपनी पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद के समर्थन में विवादास्पद बयान दिया है.
रघुवंश प्रसाद ने दावा किया कि पहले तो ऋषि-मुनि भी बीफ खाते थे. फिर इस पर इतना हंगामा क्यों? उन्होंने कहा कि बीफ मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है . इससे पहले लालू ने कहा था कि हिंदू भी तो बीफ खाते हैं.
रघुवंश ने दिया शास्त्रों का हवाला
रघुवंश ने कहा कि वैदिक काल में भी लोग बीफ खाते थे और शास्त्रों में इसका प्रमाण भी है. बीफ खाना तब कम किया गया जब बौद्ध धर्म लोकप्रिय हुआ और इसके बाद ही गोहत्या पर लगाम लगी. इस पर बीजेपी के नंदकिशोर यादव ने प्रतिक्रिया में कहा, यह बेहद शर्मनाक है कि जो समाज गाय की पूजा करता है, उसके लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. इस तरह के बयानों की हर तरफ निंदा की जानी चाहिए.
RJD ka poora kunba pagla gaya hai-Giriraj Singh,BJP on Raghuvansh Prasad Singh's remark on Beef pic.twitter.com/xGsf9aCseb
— ANI (@ANI_news) October 10, 2015
इसके बाद गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. आरोप लगाया कि हिंदू को जबरन मांस खिलाया जाएगा.
पहले लालू फिर रघुवंश ने हिन्दूओं को गौमांस खाने की बात कही उसपे नितिश की चुप्पी से सिद्ध होता है कि हिन्दू को ज़बरन गौमांस खिलाया जायेगा
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 10, 2015
गिरिराज ने बतौर सबूत लालू के बयान की वीडियो क्लिप भी ट्वीट की, जिसमें वह कह रहे हैं कि कोई शैतान उनके मुंह से ये सब बातें कहलवा रहा है.
लिजिये लालू जी हम आपकी ये ख़्वाहिश भी पुरी कर देते है
https://t.co/fxISWNoOlv pic.twitter.com/WWWIDDuirM
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 8, 2015
रघुवंश के खिलाफ शिकायत दर्ज