पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए चुनाव आयोग पहली बार 24 घंटों के कॉल सेंटर शुरू की है.
टेलीफोन नम्बर 1950 डॉयल कर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. गौरतलब है कि चुनाव आयोग का गठन वर्ष 1950 में हुआ था.
गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने कहा, ‘चुनाव का सामना करने वाले प्रत्येक राज्य में वेबसाइट और कॉल सेंटर के रूप में एक शिकायत निवारण तंत्र होगा.’
उन्होंने कहा कि टेलीफोन नम्बर शुल्क मुक्त होगा.