scorecardresearch
 

बंगाल में चौथे चरण में जमकर हुई वोटिंग, 78.05 फीसदी मतदान

वोटिंग के बीच उत्तरी हावड़ा के सल्किया में एक मतदान केंद्र पर भी हंगामा भी हुआ और बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर बूथ कब्जाने का आरोप लगाया.

Advertisement
X
चौथे चरण में दो जिलों की 49 सीटों पर वोटिंग
चौथे चरण में दो जिलों की 49 सीटों पर वोटिंग

Advertisement

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में भी मतदाता जमकर वोटिंग हुई. सभी सीटों पर कुल मिलाकर 78.5 फीसदी मतदान होने की खबर है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक उत्तरी 24 परगना में 79.16 फीसदी और हावड़ा में 75.46 फीसदी मतदान किया गया.

मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग के आरोप में 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वोटिंग के बीच उत्तरी हावड़ा के सल्किया में एक मतदान केंद्र पर भी हंगामा भी हुआ और बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर बूथ कब्जाने का आरोप लगाया. बीजेपी उम्मीदवार रूपा गांगुली और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई जिसके बाद रूपा गांगुली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. रूपा गांगुली ने महाभारत सीरियल में द्रौपदी का रोल किया था.

सल्किया में मतदान केंद्र पर हुआ हंगामा
उत्तरी हावड़ा के सल्किया में बूथ नंबर 94 पर कतारों में लगे मतदाताओं ने शिकायत की कि उन्हें वोट डालने के लिए मतदान केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा. इसके बाद वहां बीजेपी उम्मीदवार रूपा गांगुली पहुंचीं. रूपा गांगुली ने इसका विरोध किया और बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर बूथ पर कब्जा करने का आरोप लगाया. वहां मौजूद कई वोटरों ने रूपा गांगुली के सामने नारेबाजी भी की.

Advertisement

चौथे चरण में 49 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. इसमें उत्तरी 24 परगना की 33 और हावड़ा की 16 विधानसभा सीटें शामिल हैं.

इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
चौथे चरण के चुनाव में करीब 1.08 करोड़ मतदाता अमित मित्रा, पूर्णेन्दु बसु, चन्द्रिमा भट्टाचार्य, ब्रत्य बसु, ज्योतिप्रिय मलिक और अरूप राय जैसे तृणमूल के कई मंत्रियों समेत कुल 345 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे. कुल उम्मीदवारों में सिर्फ 40 महिलाएं हैं.

हिंसा की आशंका के चलते सुरक्षा बंदोबस्त और जबरदस्त
चुनाव के तीसरे चरण में हिंसा की रिपोर्ट मिलने के मद्देनजर चुनाव आयोग ने इस चरण के लिए सुरक्षा के जबरदस्त बंदोबस्त किए हैं. तीसरे चरण में हुई हिंसक घटना में माकपा के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी. केन्द्रीय सशस्त्र बलों सहित कुल मिलाकर 90,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

Advertisement
Advertisement