हरियाणा में जींद से विधायक और इनेलो उम्मीदवार डॉ. हरिचंद मिड्ढा ने लड़कियों की कम तादाद पर विवादित बयान दिया है. विधायक ने खराब लिंगानुपात के मसले को गंभीरता से नहीं लेते हुए सारा दोष भगवान पर मढ़ दिया.
विधानसभा चुनाव के लिए रैलियां करने में जुटे मिड्ढा से जब गिरते लिंगानुपात का सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था, 'ये सब भगवान की मर्जी है. हम कुछ नहीं कर सकते.' पेशे से डॉक्टर मिड्ढा के मुंह से ऐसा जवाब सुनकर पत्रकार भी हैरान रह गए.
हरियाणा का जींद और आसपास के इलाके गिरते लिंगानुपात के लिए बदनाम है. 2011 की जनसंख्या के मुताबिक यहां 1,000 पुरुषों पर 871 महिलाएं हैं. जबकि राष्ट्रीय औसत 940 का है. जींद में लड़कों की चाहत में लड़कियों को गर्भ में मार देने की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल में अपनी एक चुनावी रैली में हरियाणा में असंतुलित लिंगानुपात की ओर इशारा किया था. उन्होंने जींद रैली में कहा था, 'हरियाणा में लिंगानुपात की स्थिति सबसे खराब है. देश भर में सबसे खराब लिंगानुपात वाले 15 जिलों में से 9 जिले हरियाणा में हैं.'