scorecardresearch
 

मोदी पर गुमनाम पोस्टरों से प्रहार, लिखा- 'दिल्ली में है साहेब, सावधान रहें महिलाएं'

बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों के लिए दिल्ली में है और 'महिला की जासूसी' वाले मामले के बहाने उन पर प्रहार भी शुरू हो गए हैं. 35 वर्षीय आर्किटेक्ट महिला की जासूसी करवाने का आरोप झेल रहे मोदी पर एक पोस्टर के जरिये हमला किया गया है.

Advertisement
X
मोदी पर पोस्टर वार
मोदी पर पोस्टर वार

बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों के लिए दिल्ली में है और 'महिला की जासूसी' वाले मामले के बहाने उन पर प्रहार भी शुरू हो गए हैं. 35 वर्षीय आर्किटेक्ट महिला की जासूसी करवाने का आरोप झेल रहे मोदी पर एक पोस्टर के जरिये हमला किया गया है.

Advertisement

इस पोस्टर में मोदी जैसा दिखता एक कार्टून किरदार बनाया गया है. साथ में भागती हुई लड़कियों के कैरीकेचर हैं और महिलाओं को सावधान रहने की हिदायत दी गई है. लिखा है, 'दिल्ली की महिलाओं, सावधान. अगले दो दिनों के लिए साहेब दिल्ली में हैं. आपको वुमेन हेल्पलाइन नंबर '1091' की जरूरत पड़ सकती है.'

बताया जा रहा है कि पूरी दिल्ली में ऐसे 10 हजार पोस्टर चिपकाए गए हैं. पोस्टर पर किसी संगठन का नाम नहीं लिखा है. जाहिर तौर पर इसके पीछे कोई राजनीतिक दल भी हो सकता है. कुछ अखबारों में भी ये पोस्टर प्रकाशित किए गए हैं.

गुजरात के मुख्यमंत्री इन दिनों एक महिला की जासूसी के मामले में विपक्ष के आरोप झेल रहे हैं. दरअसल खोजी वेबसाइट कोबरापोस्ट और गुलेल डॉट कॉम ने ऑडियो टेप्स के जरिये यह खुलासा किया था कि मोदी के सिपहसालार अमित शाह किसी 'साहेब' के लिए एक 35 साल की आर्किटेक्ट महिला की जासूसी करवा रहे थे. मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए रिटायर्ड आईएएस प्रदीप शर्मा ने आरोप लगाया था कि मोदी और उस महिला के करीबी संबंध थे. वह महिला भुज भूकंप के बाद गुजरात सरकार के कुछ पुर्ननिर्माण प्रोजेक्ट से बतौर आर्किटेक्ट जुड़ी रही थी.

Advertisement
Advertisement