scorecardresearch
 

जशोदाबेन विवाद पर BJP का काउंटर अटैक, कहा- मोदी पत्नी प्रेमी या देश प्रेमी, जनता तय करेगी

वडोदरा से नामांकन दाखिल करने के दौरान चुनावी हलफनामे में जशोदाबेन को अपनी पत्नी के रूप में दर्शाने वाले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के हमले का जवाब देने के लिए बीजेपी ने भी कांग्रेसी नेताओं की तस्वीरों वाले पोस्टर रिलीज किए हैं.

Advertisement
X
बीजेपी की ओर से जारी किया गया पोस्टर
बीजेपी की ओर से जारी किया गया पोस्टर

वड़ोदरा से नामांकन दाखिल करने के दौरान चुनावी हलफनामे में जशोदाबेन को अपनी पत्नी के रूप में दर्शाने वाले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के हमले का जवाब देने के लिए बीजेपी ने भी कांग्रेसी नेताओं की तस्वीरों वाले पोस्टर रिलीज किए हैं. इन पोस्टरों में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं को पत्नी प्रेमी के रूप में बताया गया है. पोस्टर में यह भी जिक्र है कि इन नेताओं की एक से ज्यादा पत्नी है तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी बैचलर लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं.

Advertisement

पोस्टर तैयार करने वाली टीम के नेता अशोक चौरसिया ने कहा, 'मोदी जी ने अपनी शादी से जुड़ी सच्चाई को स्वीकार किया है तो इसमें गलत क्या है?. उन्होंने देश की सेवा के लिए घर और परिवार छोड़ दिया. अब देश की जनता को निर्णय करना है कि वो देश प्रेमी के साथ है या पत्नी प्रेमियों के साथ.'

पोस्टर में जवाहर लाल नेहरू को एडविना माउंटबेटन के साथ दिखाया गया है. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बारे में कहा गया है कि उनकी दो पत्नियां है और आजम खान की 6 पत्नियां है. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की भी दो पत्नी है.

इसके साथ ही पोस्टर में राहुल गांधी की वो तस्वीर भी है जिसमें एक उत्साही महिला समर्थक उन्हें चूमते दिखाई दे रही है.पोस्टर में केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुंनंदा पुष्कर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का भी जिक्र है.

Advertisement

वहीं, कांग्रेस समर्थकों ने पूरे जिले में मोदी-जशोदाबेन प्रकरण को लेकर पूरा जोर लगा दिया है. कांग्रेस के क्षेत्रीय महासचिव देवेन्द्र सिंह ने कहा कि मोदी को सभी लोग सही बता रहे हैं लेकिन जशोदाबेन के साथ जो हुआ क्या वो उचित है? इससे मोदी के चरित्र के बारे में पता चलता है. एक व्यक्ति अपनी जिंदगी के बारे में इतना बड़ा सच कैसे छुपा सकता है.

उन्होंने कहा कि इस मामले में एक कानूनी पेंच भी है. चुनावी हलफनामे में मोदी ने अपनी पत्नी की संपत्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग के सामने इस मुद्दे को भी उठाएंगी.

Advertisement
Advertisement