scorecardresearch
 

दिल्ली चुनाव से पहले BJP और AAP में पोस्टर वार

दिल्ली में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच पोस्टर वार तेज होता जा रहा है. जहां एक तरफ बीजेपी द्वारा बांटे गए पोस्टर में दावा किया गया है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों ने एमएलए फंड में धांधली की है. वहीं आम आदमी सेना नाम के एक संगठन ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी अंडरवर्ल्ड से पैसे ले रही है और इसलिए केजरीवाल हाल में दुबई गए थे.

Advertisement
X
दिल्ली में बीजेपी और आप के बीच पोस्टर वार
दिल्ली में बीजेपी और आप के बीच पोस्टर वार

दिल्ली में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच पोस्टर वार तेज होता जा रहा है. जहां एक तरफ बीजेपी द्वारा बांटे गए पोस्टर में दावा किया गया है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों ने एमएलए फंड में धांधली की है, वहीं आम आदमी सेना नाम के एक संगठन ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी अंडरवर्ल्ड से पैसे ले रही है और इसलिए केजरीवाल हाल में दुबई गए थे. AAP ने BJP से पूछे थे 5 'मुश्किल' सवाल

Advertisement

इन पोस्टरों का टाइटल है... 'दिल्ली का भगोड़ा'. पोस्टर में लिखा है, 'दुबई से केजरीवाल को कौन फंड दे रहा है? क्या यह अंडरवर्ल्ड का पैसा है या फिर कोई और?' इन पोस्टरों को बुधवार को बांटा गया. कुछ तो पंडित पंत मार्ग स्थित दिल्ली बीजेपी के दफ्तर के पास भी लगाए थे. हालांकि बीजेपी ने इस संगठन से पल्ला झाड़ लिया है.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, 'बीजेपी का इन पोस्टरों से कोई लेना-देना है. हालांकि आम आदमी सेना आप से ही निकली हुई पार्टी नजर आती है. केजरीवाल को अपने ऊपर लगे आरोपों पर जवाब देना चाहिए.'

इन सबके बीच दिल्ली कैंट इलाके से विधायक रहे बीजेपी के करण सिंह तंवर ने भी आप के खिलाफ पोस्टर वार छेड़ दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि आरटीआई के जरिए जानकारी मिली है कि आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने 4 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है.

Advertisement

आपको बता दें कि इस पोस्टर वार की शुरुआत आम आदमी पार्टी की ओर से की गई थी. शुरुआत में आम आदमी पार्टी ने पोस्टर जारी करके बीजेपी से पूछा था कि वह जगदीश मुखी को सीएम उम्मीदवार घोषित करने से डर क्यों रही है? 'केजरीवाल बनाम मुखी' के पोस्टर पूरे शहर में नजर आने लगे. खासकर ऑटो रिक्शा के पीछे. इन पोस्टरों के जरिए आप का दावा था कि मुख्यमंत्री पद के लिए केजरीवाल मजबूत और जगदीश मुखी कमजोर उम्मीदवार हैं.

Advertisement
Advertisement