scorecardresearch
 

केजरीवाल का मोदी रैली पर पोस्टर वार

दिल्ली का रामलीला मैदान मोदी की महारैली के लिए पूरी तरह से तैयार है. मंच सज चुका है, लोगों का पहुंचना भी शुरू हो गया है. बस इंतजार रहेगा प्रधानमंत्री मोदी का, जो सुबह करीब 11 बजे यहां पहुंचेंगे. लेकिन मोदी की रैली से पहले दिल्ली की सड़कें पोस्टरों से पट गई हैं. ये पोस्टर मोदी की रैली के समर्थन में नहीं बल्कि उनसे तीखे सवाल पूछ रहे हैं. हालांकि पोस्टरों पर किसी व्यक्ति या पार्टी का नाम नहीं लिखा है, आज तक से बात करते हुए AAP नेता ने स्वीकार किया कि ये पोस्टर उनकी पार्टी की ओर से लगाए गए हैं.

Advertisement
X
TV Grab
TV Grab

दिल्ली का रामलीला मैदान मोदी की महारैली के लिए पूरी तरह से तैयार है. मंच सज चुका है, लोगों का पहुंचना भी शुरू हो गया है. बस इंतजार रहेगा प्रधानमंत्री मोदी का, जो सुबह करीब 11 बजे यहां पहुंचेंगे. लेकिन मोदी की रैली से पहले दिल्ली की सड़कें पोस्टरों से पट गई हैं. ये पोस्टर मोदी की रैली के समर्थन में नहीं बल्कि उनसे तीखे सवाल पूछ रहे हैं. हालांकि पोस्टरों पर किसी व्यक्ति या पार्टी का नाम नहीं लिखा है, आज तक से बात करते हुए AAP नेता ने स्वीकार किया कि ये पोस्टर उनकी पार्टी की ओर से लगाए गए हैं.

Advertisement

दरअसल शुक्रवार दिनभर जिस तरह के सवाल आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर उठाए थे, वैसे ही सवाल इन पोस्टरों में भी दिख रहे हैं. जिस रामलीला मैदान में शनिवार को पीएम मोदी रैली कर रहे हैं उसी मैदान में केजरीवाल की अल्पमत सरकार ने शपथ भी ली थी. रामलीला मैदान की महारैली से पहले केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का पांसा फेंककर नया दांव चल दिया है.

दिल्ली में चुनाव का शोर है और बीजेपी की ओर से इस शोर को जीत में बदलने का जिम्मा एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर है. मोदी की धुंआधार रैलियों ने बीजेपी को एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन राज्यों में सत्तासुख दिलाया और जीत का कमलछाप ध्वज लहराया. महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में मोदी के चेहरे ने कमल खिलाया है तो जाहिर से बीजेपी उनके चेहरे का इस्तेमाल दिल्ली में भी कर रही है. लेकिन आम आदमी पार्टी गंभीर सवाल पूछ रही है.

Advertisement

AAP ने बिजली, पानी और भ्रष्टाचार से लेकर महिला सुरक्षा तक कई मुद्दे बीजेपी पर तान दिए हैं.

आम आदमी पार्टी पीएम मोदी की रैली को टारगेट करने के लिए पोस्टर्स के जरिये बीजेपी पर वार कर रही है. रामलीला मैदान के पास भी कई साइट्स पर ऐसे पोस्टर्स लगाकर पीएम मोदी से दिल्ली के विकास के उनके प्लान पर सवाल पूछे गए हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने भी ट्वीट करके मोदी से बिजली और पूर्ण राज्य के मुद्दे पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
Advertisement