लोकसभा की कार्यवाही में बाधा डालने वाले कांग्रेसी सांसदों के 5 दिनों के लिए निलंबन पर दुख जताने वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से पार्टी नेतृत्व नाराज है.
बिहार के हैवीवेट बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर पार्टी के भीतर त्यौरियां चढ़ने लगी हैं. 'बिहारी बाबू' ने 25 कांग्रेसी सांसदों के निलंबन पर निराशा जाहिर की थी, तो अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कह दिया कि शत्रुघ्न सिन्हा रॉन्ग ट्रैक पर जा रहे हैं.
गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा पिछले कुछ वक्त से लगातार अपनी पार्टी के स्टैंड के खिलाफ जाकर बयान दे रहे हैं. मुंबई सीरियल ब्लास्ट के गुनहगार याकूब मेमन की फांसी की सजा रुकवाने के लिए राष्ट्रपति से गुजारिश करने वालों में शत्रुघ्न भी शामिल थे.
बहरहाल, शत्रुघ्न सिन्हा ऐसा दावा करते हैं कि बीजेपी उनकी पहली और आखिरी पार्टी है. लेकिन देखना होगा कि यह मामला आगे कौन-सा मोड़ लेता है.