फिल्म निर्माण के क्षेत्र में काफी नाम कमा चुके प्रकाश झा अब राजनीति में भी पांव जमाने की जुगत में हैं. इस बार प्रकाश झा बिहार के बेतिया निर्वाचन क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.
बिहार में लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के बीच हुए तालमेल के तहत बेतिया सीट लोजपा के खाते में चली गई. इसी सीट से राजद के टिकट से वंचित रह जाने पर लालू के साले साधु यादव ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया.
प्रकाश झा ने कई फिल्में भी ऐसी बनाई हैं, जो राजनीति या सामाजिक-राजनीतिक विषय-वस्तु पर आधारित हैं. इनकी फिल्मों में 'दामुल', 'मृत्युदंड', 'गंगाजल' विशेष्ा रूप से उल्लेखनीय हैं. ये 'प्रकाश झा प्रोडक्शंस' नाम की अपनी कंपनी चलाते हैं.
इनका जन्म 27 फरवरी, 1952 को बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में हुआ था. वैसे 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में इन्हें जीत हासिल नहीं हो सकी थी.