scorecardresearch
 

हम AAP को तीसरे मोर्चे में शामिल करेंगे: प्रकाश करात

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव प्रकाश करात ने शनिवार को कहा कि आम चुनाव के बाद यदि गैर कांग्रेस, गैर बीजेपी सरकार बनाने की संभावना पैदा होती है, तो आम आदमी पार्टी (आप) को भी इसका हिस्सा बनाने की पेशकश की जाएगी.

Advertisement
X

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव प्रकाश करात ने शनिवार को कहा कि आम चुनाव के बाद यदि गैर कांग्रेस, गैर बीजेपी सरकार बनाने की संभावना पैदा होती है, तो आम आदमी पार्टी (आप) को भी इसका हिस्सा बनाने की पेशकश की जाएगी.

Advertisement

माकपा महासचिव ने कहा कि इस बारे में फैसला AAP पर निर्भर रहेगा, लेकिन हम उन्हें गैर कांग्रेस, गैर बीजेपी दल के रूप में मानते हैं.

बीजेपी के अपने नेता नरेंद्र मोदी के पक्ष में 'लहर' होने के दावे को खारिज करते हुए करात ने कहा कि ऐसी कोई लहर नहीं है.

दिल्ली में अशोक रोड पर इंडियन वुमन प्रेस कोर्प्स में बातचीत के दौरान करात ने कहा, 'हम 11 पार्टियां मैदान में हैं, जिन्होंने कांग्रेस या बीजेपी के साथ कोई गठबंधन नहीं किया है. लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद हम इन दलों को एकजुट करने में सक्षम होंगे.' उन्होंने यह भी कहा कि तीसरे मोर्चे की सरकार के सत्ता में आने की पूरी संभावना दिखती है जिस पर हम चुनाव के बाद काम करेंगे.

25 फरवरी को माकपा ने 11 क्षेत्रीय दलों के प्रतिनिधियों की दिल्ली में बैठक की थी. इस बैठक में समाजवादी पार्टी, जनता दल (युनाइटेड) भी शामिल हुई थी.

Advertisement

इस बात को स्वीकार करते हुए कि देश में 'कांग्रेस विरोधी' भावना काम कर रही है, उन्होंने कहा कि इसे 'नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर' कहकर गलत व्याख्या की जा रही है.

उन्होंने कहा कि इस कथित 'लहर' का केवल उन्हीं जगहों पर बीजेपी को लाभ मिलेगा जहां मुकाबला दोनों राष्ट्रीय दलों के ही बीच में हो रहा है. लेकिन इसका लाभ उन राज्यों में जहां क्षेत्रीय दलों की स्थिति मजबूत है, नहीं मिल पाएगा.

Advertisement
Advertisement