बिहार में शनिवार को जनता परिवार की 'स्वाभिमान रैली' हर तरफ चर्चा में रही. रैली में आए लोगों के मनोरंजन के लिए रातभर कठपुतली डांस , छऊ नृत्य और किन्नर डांस हुआ. सभी विधायकों और मंत्रियों के सरकारी आवास पर आए समर्थकों के लिए खासे इंतजाम थे.
छपरा से जेडीयू नेता ने अपने लोगों के लिए खास कठपुतली शो की व्यवस्था की थी. इस कठपुतली डांस के लिए अलग से इंतजाम किए गए थे. जबकि आरजेडी प्रमुख लालू के घर के बाहर झारखंड से आए छऊ कलाकार देर रात तक समां बांधते रहे. वहीं, लालू के पसंदीदा किन्नर डांस ने तो सड़क से लेकर लालू के घर तक मजमा लगा रखा था.
घंटों जाम में फंसे रहे लोग
सभी नेताओं के घर देर रात तक खाना बनता रहा और लोग के खाने के लिए बड़े-बड़े इंतजाम दिखे. लालू सड़क पर अपने काफिले के साथ निकले तो पूरा पटना थम गया. लालू सड़क पर अपनी गाड़ी लगाकर लोगों को रैली के लिए बुलाते रहे और ट्रैफिक में लोग घंटों तक फंसे रहे.
लालू के काफिले के आगे सड़क पर किन्नर डांस होता रहा. देर रात लालू रैली में आए लोगों का हाल देखने वेटेनरी ग्राउंड पहुंचे, जहां गाने बजाने का पूरा इंतजाम था.