scorecardresearch
 

स्वाभिमान रैली के लिए जनता परिवार ने बुलाई भीड़, कराया डांस

बिहार में शनिवार को जनता परिवार की 'स्वाभि‍मान रैली' हर तरफ चर्चा में रही. रैली में आए लोगों के मनोरंजन के लिए रातभर कठपुतली डांस , छऊ नृत्य और किन्नर डांस हुआ. सभी विधायकों और मंत्रियों के सरकारी आवास पर आए समर्थकों के लिए खासे इंतजाम थे.

Advertisement
X
लालू प्रसाद और नीतीश कुमार
लालू प्रसाद और नीतीश कुमार

बिहार में शनिवार को जनता परिवार की 'स्वाभि‍मान रैली' हर तरफ चर्चा में रही. रैली में आए लोगों के मनोरंजन के लिए रातभर कठपुतली डांस , छऊ नृत्य और किन्नर डांस हुआ. सभी विधायकों और मंत्रियों के सरकारी आवास पर आए समर्थकों के लिए खासे इंतजाम थे.

Advertisement

छपरा से जेडीयू नेता ने अपने लोगों के लिए खास कठपुतली शो की व्यवस्था की थी. इस कठपुतली डांस के लिए अलग से इंतजाम किए गए थे. जबकि आरजेडी प्रमुख लालू के घर के बाहर झारखंड से आए छऊ कलाकार देर रात तक समां बांधते रहे. वहीं, लालू के पसंदीदा किन्नर डांस ने तो सड़क से लेकर लालू के घर तक मजमा लगा रखा था.

घंटों जाम में फंसे रहे लोग
सभी नेताओं के घर देर रात तक खाना बनता रहा और लोग के खाने के लिए बड़े-बड़े इंतजाम दिखे. लालू सड़क पर अपने काफिले के साथ निकले तो पूरा पटना थम गया. लालू सड़क पर अपनी गाड़ी लगाकर लोगों को रैली के लिए बुलाते रहे और ट्रैफिक में लोग घंटों तक फंसे रहे.

लालू के काफिले के आगे सड़क पर किन्नर डांस होता रहा. देर रात लालू रैली में आए लोगों का हाल देखने वेटेनरी ग्राउंड पहुंचे, जहां गाने बजाने का पूरा इंतजाम था.

Advertisement
Advertisement