scorecardresearch
 

किसी को नहीं मिला बहुमत, तो क्या करेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी?

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 'त्रिशंकु' लोकसभा रहने की स्थिति में अपनाए जाने वाले कदमों को लेकर कानूनी और संवैधानिक विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा किया है. राष्ट्रपति ने पिछले हफ्ते जिन लोगों की राय जानी, उनमें फली नारीमन, सोली सोराबजी और सॉलिसिटर जनरल मोहन परासरन शामिल हैं.

Advertisement
X
pranab mukherji
pranab mukherji

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 'त्रिशंकु' लोकसभा रहने की स्थिति में अपनाए जाने वाले कदमों को लेकर कानूनी और संवैधानिक विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा किया है. राष्ट्रपति ने पिछले हफ्ते जिन लोगों की राय जानी, उनमें फली नारीमन, सोली सोराबजी और सॉलिसिटर जनरल मोहन परासरन शामिल हैं.

Advertisement

चुनाव नतीजों से कुछ ही दिन पहले हुई इन बैठकों को सरकार गठन की प्रक्रिया से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें राष्ट्रपति की भूमिका महत्वपूर्ण होगी, खासकर किसी पार्टी या गठबंधन को बहुमत न मिलने की स्थिति में.

अगर किसी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता है तो राष्ट्रपति की भूमिका सीमित होती है और वह औपचारिक रूप से सबसे बड़ी पार्टी या गठबंधन को सरकार बनाने का न्यौता देते हैं.

लोकसभा की 543 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुक्रवार 16 मई को होगी. गिनती पूरी होने के बाद चुनाव आयोग पारंपरिक रूप से चुनावी नतीजे राष्ट्रपति को सौंपता है.

इस बीच राष्ट्रपति भवन शुक्रवार को नतीजे निकलने के बाद मीडिया की संभावित भीड़ को व्यवस्थित करने की तैयारी कर रहा है. संवाददाताओं और कैमरापर्सन के लिए राष्ट्रपति भवन में एक किनारे टेंट लगा दिए गए हैं. नेताओं और पत्रकारों की अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए राष्ट्रपति भवन में तैयारियां और पूर्वाभ्यास चल रहा है.

Advertisement

शनिवार को राष्ट्रपति निवर्तमान सरकार को रात्रिभोज देंगे, जिसकी तैयारियां भी जोरों पर हैं.

Advertisement
Advertisement