प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सौतेले भाई दलजीत सिंह कोहली भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की मौजूदगी में एक जनसभा के दौरान कोहली भाजपा में शामिल हुए.
कोहली को पार्टी में शामिल करते हुए मोदी ने कहा कि उनके आने से पार्टी में और मजबूती आएगी. मोदी ने कहा, ‘आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाई दलजीत सिंह भाजपा में शामिल हुए हैं. इससे हमें और मजबूती मिलेगी. हम ऐसी पार्टी नहीं जो सदस्यता की बात करते हैं, बल्कि हम संबंध बनाने वाली पार्टी हैं.’ बादल और अमृतसर सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण जेटली ने पेशे से व्यापारी कोहली का पार्टी में स्वागत किया. प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मनमोहन सिंह का परिवार इस वाकये से ‘हैरत’ में है.
उन्होंने कहा, ‘उनकी मंशा के बारे में नहीं पता पर वह अपना राजनीतिक करियर चुनने के लिए स्वतंत्र हैं.’ उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और कोहली काफी समय से संपर्क में नहीं थे. सूत्रों ने बताया कि मनमोहन सिंह इकलौते बेटे हैं और उनकी छह बहने हैं. दलजीत सिंह प्रधानमंत्री के सौतेले भाई हैं. मनमोहन सिंह जब काफी कम उम्र के थे तो उनकी मां का निधन हो गया था. बाद में दलजीत सिंह के बड़े भाई सुरजीत सिंह कोहली ने कहा कि उन्हें इस वाकये पर काफी ‘आश्चर्य’ हो रहा है.
सुरजीत ने कहा, ‘मैं स्तब्ध हूं.’ पेशे से व्यापारी सुरजीत कांग्रेस का समर्थन करते रहे हैं. अमृतसर के पूर्व मेयर ओ पी सोनी ने कहा कि सुरजीत सिंह गुरुवार को व्यापारियों की एक बैठक में अमृतसर से कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह के साथ थे.