बिहार में परिवर्तन रैली के जरिए पार्टी का चुनावी बिगुल फूंकने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने फिर से बिहार का दौरा करने वाले हैं, विधानसभा चुनावों को देखते हुए मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
मुजफ्फरपुर में हुई रैली के बाद मोदी 9 अगस्त को गया में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने बताया कि अक्तूबर-नवंबर में होने वाले चुनाव से पहले मोदी आने वाले दिनों में लगातार कई रैलियों को संबोधित करेंगे.
उन्होंने बताया कि गया के बाद पीएम मोदी भागलपुर और पूर्निया में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पार्टी की रणनीति के मुताबिक जेडीयू और आरजेडी गठबंधन से टक्कर लेने के लिए मोदी की रैलियों के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी प्रचार अभियान में तेजी लाएंगे.