असम विधानसभा के 11 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के मद्देनजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में हैं. प्रधामनंत्री शुक्रवार को असम में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. रैली से पहले पीएम ने कामाख्या मंदिर जाकर देवी के दर्शन किए.
Today's Assam campaign includes rallies in Raha, Rangia, Sarbhog and Guwahati. @bjpassampradesh
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2016
पढ़िए- PM नरेंद्र मोदी ऐसे रखते हैं नवरात्र के व्रत
कामाख्या मंदिर असम की राजधानी दिसपुर के पास गुवाहाटी से 8 किलोमीटर दूर स्थित है. पीएम मोदी ने मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. यह मंदिर शक्ति की देवी सती का मंदिर है. पीएम मोदी ने नवरात्र के पहले दिन देवी के दर्शन करने पर खुशी जाहिर की.
पढ़ें- कामाख्या मंदिर के बारे में 14 खास बातेंAfter many years, on first day of Navratri, getting an opportunity to visit Kamakhya Temple & offer prayers to Maa Kamakhya. Feeling blessed
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2016
इससे पहले मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों को गुड़ी परवा की बधाई दी. उन्होंने नव वर्ष की शुरुआत के साथ मंगल कामनाएं भी दी.
Gudi Padwa wishes to all friends in Maharashtra. Praying for a phenomenal year, full of happiness and success.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2016
कल पश्चिम बंगाल के मदारीहट में ममता पर बरसे मोदी
गुरुवार को पश्चिम बंगाल के मदारीहट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली की. पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा मां, माटी, और मानुष की जगह अब पश्चिम बंगाल में मौत, मौत और मौत ही सुनाई देती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल में कुछ लोगों ने परिवर्तन की बात कही थी, पर आज के हालात पहले जैसे ही हैं. मोदी ने कहा कि ममता ने लेफ्ट के काम को आगे बढ़ाया.
मोदी ने ममता पर लगाया कांग्रेस से मिलीभगत का आरोप
मोदी ने ममता पर बरसते हुए कहा वह खुद को इतनी बड़ी मुख्यमंत्री मानती हैं कि पीएम की मीटिंग तक में नहीं आती. मोदी ने इसके बाद कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि ममता दीदी मोदी की मीटिंग में आने से तो कतराती हैं, लेकिन जब भी दिल्ली आती है सोनिया से जरूरत मिलती हैं.